राजसमंद.सांसद दीया कुमारी बुधवार को राजसमंद के दौरे पर रही. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इसी बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत में प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग केंद्र सरकार का हिसाब पूछते हैं. वह पहले अपने 1 साल का हिसाब किताब बताएं, कि उन्होंने इस साल में क्या कुछ विकास के काम किए है.
दीया कुमारी ने सांसद कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और इसके बाद भी देवगढ़ के लिए रवाना हो गई. दौरे के दौरान दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किए. उसे पूरे विश्व ने देखा है. प्रधानमंत्री मोदी ने किसान, महिला और हर वर्ग के लिए काम किया है.