राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा पहले खुद का हिसाब दें फिर हमसे पुछे

सांसद दीया कुमारी बुधवार को राजसमंद के दौरे पर रही. जहां उन्होंने सांसद कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किए. उसे पूरे विश्व ने देखा है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने किसान, महिला और हर वर्ग के लिए काम किया है.

Rajsamand news, गहलोत सरकार पर साधा निशाना, rajasthan news, राजसमंद के दौरे पर रही, दीया कुमारी दौरे पर रही, हिसाब दें फिर हमसे पुछे
सांसद दीया कुमारी

By

Published : Jan 15, 2020, 8:49 PM IST

राजसमंद.सांसद दीया कुमारी बुधवार को राजसमंद के दौरे पर रही. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इसी बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत में प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग केंद्र सरकार का हिसाब पूछते हैं. वह पहले अपने 1 साल का हिसाब किताब बताएं, कि उन्होंने इस साल में क्या कुछ विकास के काम किए है.

सांसद दीया कुमारी राजसमंद के दौरे पर रही

दीया कुमारी ने सांसद कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और इसके बाद भी देवगढ़ के लिए रवाना हो गई. दौरे के दौरान दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किए. उसे पूरे विश्व ने देखा है. प्रधानमंत्री मोदी ने किसान, महिला और हर वर्ग के लिए काम किया है.

पढ़ेंः नगर निगम के बाहर खड़ी कार में लगी आग, समय रहते पाया आग पर काबू

गहलोत सरकार को कुछ नहीं बोलना चाहिए. क्योंकि स्टेट के कर्मचारी जो लगातार परेशान हो रहे हैं, उन्होंने मुझसे अपने वेतन बढ़ोतरी को लेकर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को लेकर केंद्र सरकार ने तो इनके वेतनमान में बढ़ोतरी की है. लेकिन स्टेट गवर्नमेंट इसे लेकर क्या कर रही है. राज्य सरकार को हमारे सात लाख कर्मचारियों के बारे में सोचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details