राजसमंद. कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. भारत में कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान चौथे नंबर पर है. राजधानी जयपुर पहले नंबर है. लेकिन यह वायरस अभी तक राजसमंद जिले में प्रवेश नहीं कर पाया है. जिले में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव व्यक्ति नहीं मिला है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि देश में मॉडिफाइड लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके तहत राजसमंद जिले में भी कई चीजों पर छूट दी गई है, जबकि बाकी चीजों पर पहले के तरह ही प्रतिबंध रहेगा.
पढ़ें-लॉकडाउन 2.0 में ऑटो चालकों का मीटर डाउन...पढ़ें पूरी रिपोर्ट
पोसवाल ने बताया कि जहां छूट दी गई है, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना अनिवार्य होगा. जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश का सख्त पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि राजसमंद के लोगों के सहयोग के कारण लॉकडाउन को अच्छे से पालन किया जा रहा है.
राजसमंद जिला कलेक्टर ने बताया कि यह भगवान श्रीनाथजी की धरती है. लोगों के मुस्तैदी के कारण कोरोना अभी तक राजसमंद में नहीं फैल पाया है. ईटीवी से बातचीत में उन्होंने प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि प्रशासन लगातार मुस्तैद है. कोरोना से निपटने के लिए हमने हर संभव तैयारी कर रखी है.