राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अभ्यारण की सीमा निश्चित होने से व्यवसाय पर आए संकट के बादल हटे: सांसद दीया कुमारी - एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव सिंह राठौड़

राजसमंद में केंद्र मोदी सरकार के द्वारा कुम्भलगढ़, टाडगढ़ अभ्यारण की सीमा निर्धारण की राजकीय अधिसूचना जारी हो जाने की खुशी पर मार्बल माइन्स ऑनर्स एसोसिएशन ने केलवा स्थित कार्यालय पर सांसद दीया कुमारी का स्वागत किया गया. दौरान पूर्व विधायक हरि सिंह रावत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

राजसमंद न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  rajasthan news,  Rajsamand News
अभ्यारण की सीमा निश्चित होने से व्यवसाय पर आए संकट के बादल छंटे

By

Published : Jun 27, 2020, 6:06 PM IST

राजसमन्द. केंद्र सरकार द्वारा कुम्भलगढ़ और टाडगढ़ अभ्यारण की सीमा निर्धारण की गई राजकीय अधिसूचना जारी हो गई है. इस खुशी में मार्बल माइन्स ऑनर्स एसोसिएशन ने केलवा स्थित कार्यालय पर सांसद दीया कुमारी का स्वागत व अभिनंदन किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि, अभ्यारण की सीमा निर्धारित हो जाने से मार्बल और होटल व्यवसाय पर आए संकट के बादल छंट गए हैं. अभ्यारण की सीमा से होटल व टूरिज्म 1 किमी व खदान 5 किमी के दायरे से बाहर संचालित करने के आदेश से व्यवसाय को गति मिलेगी और 5 किलोमीटर का दायरा कम करने से कई रुके हुए कार्य वापस शुरू से हो पाएंगे.

वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि कोरोना के कारण आर्थिक गतिविधियों पर थोड़ी रुकावट आयी है, लेकिन धीरे-धीरे स्थितियां नियंत्रण में आ जाएगी. फिर भी हमें सरकार के दिशा निर्देशों और निर्धारित सामाजिक मापदंडों का पूर्णत पालन करते हुए आम व्यक्ति तक स्वयं को सुरक्षित रखने का संदेश पहुंचाना चाहिए.

पढ़ें:कोरोना के चलते मार्च 2021 तक टला जयपुर एयरपोर्ट का निजीकरण

सांसद ने कहा कि, रोजगार का सीधा सम्बन्ध व्यवसाय से है. वहीं अभ्यारण की सीमा निर्धारित हो जाने से पर्यटन व्यवसाय में भी रोजगार के अवसर बढ़े हैं. वहीं सांसद इस सफलता का श्रेय क्षेत्र की जनता को भी दिया और कहा कि, यह सब जनता के आशीर्वाद और विश्वास का फल है. कार्यक्रम के दौरान मार्बल, कटर, फेल्सपार व्यवसायियों ने जीएसटी, रॉयल्टी और माइन्स सेफ्टी से संबंधित आ रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन देते हुए समाधान की मांग भी रखी गई.

इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव सिंह राठौड़, मार्बल व्यवसायी करणवीर सिंह राठौड़, मानसिंह बारहठ, लवेश मादरेचा, बाबूलाल कोठारी, मधुसूदन व्यास, तनसुख बोहरा, गिरीश अग्रवाल ने सांसद का स्वागत किया. मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि, स्वागत कार्यक्रम भीम विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुशलपुरा में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर श्रमिकों को मास्क व सैनिटाइजर वितरण भी किया.

इस दौरान पूर्व विधायक हरि सिंह रावत, जयेंद्र सिंह रावत, कुलदीप सिंह ताल, लादू लाल जोशी, किशन सिंह रावत, पूरन सिंह चुंडावत व अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details