राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में चार दिवसीय दौरे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी...3 सितंबर को आएंगे नाथद्वारा - खमनोर ग्राम पंचायत

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी चार दिवसीय नाथद्वारा विधानसभा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जोशी कई कार्यक्रमों में पहुंचेंगे.

नाथद्वार विधानसभा दौरा, Nathdwar Assembly Tour

By

Published : Sep 2, 2019, 8:38 PM IST

राजसमंद. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी 3 सितंबर से चार दिवसीय नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

डॉ सीपी जोशी का चार दिवसीय दौरा

डॉ जोशी अगले दिन 4 सितंबर को सुबह 11 बजे विद्यार्थी भारत दर्शन यात्रा के विद्यार्थियों से बात कर अनुभव साझा करेंगे. नाथद्वारा के वॉर्ड स्तरीय संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि विश्राम नाथद्वारा में करेंगे. जोशी अगले दिन 5 सितंबर को प्रात 10:30 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर 11बजे पंचायत समिति खमनोर ग्राम पंचायत सेमा में बनास पुलिया का लोकार्पण करेंगे उसके बाद खेल स्टेडियम सेमा में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्टेडियम का अवलोकन करेंगे.

पढ़ें. जयपुरः बाइक खड़ी करने को लेकर दो समुदायों में पत्थरबाजी, मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात

विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी अगले दिन 6 सितंबर को प्रातः 9:30 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर खमनोर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सालोर के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचेंगे.
इस दौरान जोशी जिला स्तरीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक छात्र कबड्डी प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे. इसके बाद सुबह 11:30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे डबोक हवाई अड्डा उदयपुर पहुंचेंगे जहां से दोपहर 1 बजे वायुयान से जयपुर के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details