राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराबबंदी के लिए मतदान करने दिल्ली से छुट्टी लेकर आएंगे मजदूर - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजसमंद की थानेटा ग्राम पंचायत में आगामी 9 अप्रैल को प्रशासन की ओर से कानूनी प्रक्रिया के तहत शराबंदी लागू करने के लिए मतदान का आयोजन होगा. शुक्रवार को थानेटा क्षेत्र के दिल्ली में एक कंपनी में काम करने वाले 60 प्रावसियों ने कम्पनी के मैनजर को 2 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.

liquor ban in Rajsamand, voting for prohibition
शराबबंदी के लिए मतदान करने दिल्ली से छुट्टी लेकर आएंगे मजदूर

By

Published : Mar 6, 2021, 2:27 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले की थानेटा ग्राम पंचायत में आगामी 9 अप्रैल को प्रशासन की ओर से कानूनी प्रक्रिया के तहत शराबंदी लागू करने के लिए मतदान का आयोजन होगा. मतदान को लेकर ग्रामीणों की ओर से प्रतिदिन गांव ढाणियों में जाकर रूपरेखा बनाई जा रही है. वहीं शुक्रवार को थानेटा क्षेत्र के दिल्ली में एक कंपनी में काम करने वाले 60 प्रावसियों ने कम्पनी के मैनजर को 2 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.

शराबबंदी के लिए मतदान करने दिल्ली से छुट्टी लेकर आएंगे मजदूर

जिले की भीम उपखंड क्षेत्र की थानेटा ग्राम पंचायत के ग्रामीण पिछले 5 साल से क्षेत्र में कानूनी प्रक्रिया के तहत शराबबंदी लागू करने के लगतार जनांदोलन किया जा रहा है. ग्रामीणों की मांग को प्रशासन द्वारा नकारा जा रहा था. ग्रामीणों ने थानेटा सरपंच दीक्षा चौहान के सानिध्य में उच्च न्यायालय की शरण में गए जाना ले के आदेश पर राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने थानेटा ग्राम पंचायत में 9 अप्रैल को शराबबंदी के लिए मतदान की तिथि तारीख की है. इसी को लेकर पिछले कई दिनों से ग्रामीणों द्वारा मतदान की तैयारी की जा रही है.

वहीं शुक्रवार को थानेटा क्षेत्र के 60 मजदूरों ने दिल्ली की एक कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने कंपनी के मैनेजर को 9 अप्रैल को शराबबंदी को लेकर होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए 2 दिन का अवकाश देने के लिए प्रार्थना पत्र दिया. मजदूरों की ओर से इस तरह से प्रार्थना पत्र देने पर कंपनी के मैनेजर ने उनके इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए उनको 2 दिन के अवकाश देने के आदेश भी जारी कर दिए.

पढ़ें-राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं और मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं : सुरेश सिंह रावत

वहीं कंपनी में काम करने वाले थाना क्षेत्र के लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में शराबबंदी के लिए मतदान करने के लिए दिल्ली से 7 व्यक्ति मतदान करने के लिए आएंगे. इसी को लेकर हमने कंपनी मैनेजर को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र दिया. ग्राम पंचायत को नशा मुक्त बनाने के लिए हम इस बार होली पर मिलने वाली छुट्टी पर अपने गांव नहीं आएंगे. वहीं 9 तारीख को मतदान के दिन मतदान करने के लिए आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details