राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजनीतिक आधार पर किया जा रहा है पंचायतों का परिसीमन: किरण माहेश्वरी - किरण माहेश्वरी की खबरें

राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने अपने कार्यालय पर जनसुनवाई की जिसमें कई गांवों के लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखी. इस दौरान माहेश्वरी ने मौजूदा राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंचायतों का परिसीमन राजनीतिक आधार पर किया जा रहा है.

kiran maheshwari on congress, rajsamand news, Delimitation of Gram Panchayats, किरण माहेश्वरी पंचायत परिसीमन

By

Published : Aug 3, 2019, 7:48 PM IST

राजसमंद. विधायक किरण माहेश्वरी ने शनिवार को अपने कार्यालय पर जनसुनवाई की जिसमें कई गांवों के लोग शामिल हुए. जनसुनवाई में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया तो वहीं विधायक कि ओर से भी ग्रामीणों की समस्याओं का हाथों-हाथ अधिकारियों से बात करके उन्हें अवगत कराया गया. विधायक माहेश्वरी ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सबसे ज्यादा जनसुनवाई में ग्रामीण जिस समस्या लेकर आ रहे हैं तो वह है पंचायतों के परिसीमन को लेकर.

पंचायतों के परिसीमन पर बोली पूर्व मंत्री

माहेश्वरी ने कहा कि पंचायतों के परिसीमन राजनीति आधार पर किया जा रहा है. इन परिसीमन में न तो जनप्रतिनिधि को पूछा जा रहा है और ना ही विधायक से जानकारी ली जा रही है. यहा तक की पंचायत समिति के प्रधान से भी इस बारे में बात नहीं की जा रही है.

पढ़ें: प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

उन्होंने कहा कि पहले भी परिसीमन हुआ था. तब राजनीतिक पार्टियां के प्रतिनिधियों को इसमें शामिल किया गया था. लेकिन इस बार परिसीमन केवल अधिकारी अपने स्तर पर ही कर रहे हैं. इससे जनप्रतिनिधि को किसी प्रकार की भागीदारी नहीं दी गई है.

पढ़ें: अलवर में किसान की 7 बीघा जमीन हड़पी...शक के दायरे में तहसीलदार, पटवारी और सरपंच

माहेश्वरी ने कहा कि पंचायत चुनाव आने वाले हैं तो इसका राजनीतिक लाभ लिया जाएगा. इस कारण इस प्रकार परिसीमन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परिसीमन से कांग्रेस सरकार के ऊपर बड़ा प्रश्नचिन्ह लग रहा है. हर रोज ग्रामीण भारी संख्या में परिसीमन के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच रहे हैं. और परेशान हो रहे हैं. उनकी पीड़ा को सुनने वाला कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details