राजसमंद. विधायक किरण माहेश्वरी ने शनिवार को अपने कार्यालय पर जनसुनवाई की जिसमें कई गांवों के लोग शामिल हुए. जनसुनवाई में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया तो वहीं विधायक कि ओर से भी ग्रामीणों की समस्याओं का हाथों-हाथ अधिकारियों से बात करके उन्हें अवगत कराया गया. विधायक माहेश्वरी ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सबसे ज्यादा जनसुनवाई में ग्रामीण जिस समस्या लेकर आ रहे हैं तो वह है पंचायतों के परिसीमन को लेकर.
माहेश्वरी ने कहा कि पंचायतों के परिसीमन राजनीति आधार पर किया जा रहा है. इन परिसीमन में न तो जनप्रतिनिधि को पूछा जा रहा है और ना ही विधायक से जानकारी ली जा रही है. यहा तक की पंचायत समिति के प्रधान से भी इस बारे में बात नहीं की जा रही है.
पढ़ें: प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म