राजसमंद. पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. सांसद की अंतिम यात्रा में शामिल होने आए नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे. इसके बाद कटारिया ने राठौड़ की अर्थी को कंधा देकर उन्हें विदा किया. मीडिया से बात करते हुए कटारिया ने कहा कि राठौड़ ने सुचिता, समर्पण और सादगी के साथ अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. विद्यार्थी परिषद का चुनाव लड़ने के बाद राठौड़ मेरे संपर्क में आए थे.
हरिओम सिंह राठौड़ की अंतिम यात्रा में भावुक हुए कटारिया, अर्थी को कंधा देकर किया विदा - rajasthan
पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. अंतिम यात्रा में शामिल होने आए नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया भावुक नजर आये. उन्होंने कहा कि अगर किसी को समझना हो कि बिजेपी क्या है तो वो हरिओम सिंह को देख ले.
कटारिया ने आगे बताया कि हरिओम सिंह राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी में कर्मठता के साथ काम किया और अपने गुणों के साथ अपने जैसे ही कार्यकर्ताओं का निर्माण किया. बीजेपी क्या है यह हरिओम सिंह को देखने के बाद समझ में आता है. राजसमंद से नवनिर्वाचित सांसद दीया कुमारी ने भी पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ को श्रद्धांजलि दी और कहा कि मेरे अभिभावक सामान आदरणीय पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के निधन से बहुत भावुक हूं. वह मेरे अभिभावक सामान मार्गदर्शक, मेरे प्रेरणा स्रोत थे. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु प्रार्थना करती हूं. आपको बता दें कि पूर्व सांसद राठौड़ लंबे समय से गंभीर बीमारी से परेशान थे. जिसके कारण उनका इलाज मुंबई और अन्य जगह भी हुआ. सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.