राजसमंद.शहर में इन दिनों बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है, ये शनिवार शाम को गणेश नगर में देखने को मिला. यहां महज 27 मिनट में स्कूटी से आए 3 युवकों ने सूने मकान से 13 लाख के आभूषण चुरा लिए.
पढ़ें:जोबनेर थाना पहुंचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसेफ
गणेश नगर निवासी पीड़ित देवकृष्ण लोहार ने बताया कि वो अपनी बहन के कार्यक्रम में कार्ड वितरित करने के लिए सुंदरचा गांव जा रहे थे. इसी दौरान स्कूटी पर आए तीन युवक उसके घर के बाहर आकर रुके. इनमें से एक युवक बाहर स्कूटी पर ही बैठा था, जबकि दो युवक घर में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर एक किलो चांदी और करीब 25 तोला सोने के आभूषण चुरा ले गए. इनकी कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई जा रही है. जब बदमाश घर से फरार हो रहे थे तो आस-पास के लोगों को अंदेशा हुआ. उन्होंने घर पर जाकर देखा तो चोरी का पता चला.
पढ़ें:वैलेंटाइन डे से पहले पुलिस ने चलाया ऑपरेशन रोमियो, बेकरियों से धरपकड़ हुई शुरू
चोरी की सूचना पर कांकरोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.