राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

योग दिवस : भाजपा सांसदों ने करके दिखाई योग मुद्राएं, दिया ये संदेश - सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया

आज पूरी दुनिया सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) सेलिब्रेट कर रही है. इस मौके पर राजस्थान में भी भाजपा सांसदों ने कई सारे योग मुद्राएं की. इस दौरान उन्होंने आमजन को नित्य योग करने के लिए प्रेरित दिया.

MP Diya Kumari, विश्व योग दिवस सांसद दीया कुमारी
दीया कुमारी ने किया योगा

By

Published : Jun 21, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 2:24 PM IST

राजसमंद. विश्व योग दिवस (international yoga day) पर सोमवार को प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस बीच प्रदेश बीजेपी ने भी मंडल स्तर तक योग दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए. साथ ही कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) की पालना करने के भी निर्देश दिए गए. इस बीच राजसमंद में जिला भाजपा महिला मोर्चा की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक निजी गार्डन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने शिरकत की.

दीया कुमारी ने किया योगा

पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा नेताओं ने किया योग, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर सांसद दीया कुमारी ने महिला कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन योग करने की सलाह देते हुए कहा कि योग को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाए रखने की अपील की. जिससे कि कोरोना जैसी महामारी के बीच हम महिला खुद मजबूत रखकर अपने परिवार को अच्छा वातावरण प्रदान कर सकें. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालना करने के लिए भी कार्यकर्ताओं से निवेदन भी किया. इस अवसर पर राजसमंद की बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता सनाढ्य, अनिता पालीवाल, भावना पालीवाल, वर्धनी पुरोहित और महिला मोर्चा की कार्यकर्तागण उपस्थित रही.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी किया योगासन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उदयपुर में योग किया. बता दें कि पूनिया रविवार दोपहर उदयपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी.

सतीश पूनिया ने किया योग

कैलाश चौधरी ने भी किया योग

कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी योग दिवस पर योगा किया. इश दौरान उन्होंने कहा कि योग आपके मानसिक विकार को दूर करने में भी समर्थ है. नित्य योग करें, जिससे सकारात्मकता आएगी और ऐसे पंथ आधारित राजनीति के विचार दूर होंगे.

कैलाश चौधरी ने किया योगासन

योग दिवस पर योगा कार्यक्रम आयोजित

भूमिपुत्र फाउंडेशन रायसिंहनगर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में फाउंडेशन की ओर से पूर्व में आयोजित जल संरक्षण हेतु ऑनलाइन ई-आर्ट कंपटीशन के विजेताओं को सम्मानित किया गया. जिसके बाद मयंक नोखवाल की ओर से वहां पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को सूर्य नमस्कार और योग की मुद्राएं करवाकर योगा की प्रस्तुति दी गई.

विजेताओं को किया गया सम्मानित

पढ़ें-EXCLUSIVE : अपने परिवार को भूल फ्रंटलाइन वर्कर्स की भूमिका निभा रहा ये डॉक्टर दंपती

बीजेपी सांसद ने योगा कर 'जो फिट है वह हिट है' का दिया मंत्र

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने टोंक जिला मुख्यालय पर कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए बच्चों संग योग किया. साथ ही युवाओं और बच्चों को जो फिट है वह हिट है का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में स्वस्थ शरीर का बड़ा महत्व है, जो कि कोरोना काल मे भी देखने को मिला है और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग से अच्छा कुछ नहीं हो सकता. इसलिए प्रतिदिन योग से अपने दिन की शुरुआत करे.

बीजेपी सांसद ने योगा कर दिया संदेश

चित्तौड़गढ़ में भी योग को लेकर कार्यक्रम आयोजित

चित्तौड़गढ़ में भी योग को लेकर कार्यक्रम आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग स्थित कुंभामहल परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और एडीएम रतन कुमार स्वामी मौजूद रहे. योग कार्यक्रम के समापन के बाद दुर्ग वासियों ने सांसद जोशी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. मुख्य रूप से दुर्गवासियों ने निर्माण सामग्री लाने पर लगी रोक को हटाने के लिए मांग की है. वहीं, पुरातत्व विभाग के सुपरिटेंडेंट ने नियमों का हवाला देते हुए जल्दी इस बारे में अधिकारियों से बात करने की बात कही.

Last Updated : Jun 21, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details