राजसमंद.रविवार देर शाम को शहर सहित आसपास के इलाकों में फिर मौसम का मिजाज बदला गया और रिमझिम बारिश के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ. जो कि करीब आधे घंटे तक जारी रहा. जिससे शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है.
बता दें कि रविवार सुबह से ही आसमान बरसती तेज धूप के कारण शहर के बाशिंदों को परेशान किए हुए था. वहीं दोपहर बाद मौसम के मिजाज में बदलाव आया और झमाझम बारिश शुरू हो गई. लेकिन जहां शहरवासियों को इस बारिश से उमस से राहत मिली तो वहीं किसानों की समस्या और बढ़ गई है.