राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में बदला मौसम का मिजाज, करीब आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश - राजसमंद झील

राजसमंद में रविवार को शहर सहित आसपास के इलाकों में रिमझिम बारिश के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ. आधे घंटे तक जारी रही बारीश से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं फसल काटने के समय पर हुई बारिश किसानों के लिए समस्या का कारण बन गई है.

Rajsamand news, राजसमंद में बारिश

By

Published : Oct 6, 2019, 9:51 PM IST

राजसमंद.रविवार देर शाम को शहर सहित आसपास के इलाकों में फिर मौसम का मिजाज बदला गया और रिमझिम बारिश के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ. जो कि करीब आधे घंटे तक जारी रहा. जिससे शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है.

राजसमंद में बारिश का दौर हुआ फिर से शुरू

बता दें कि रविवार सुबह से ही आसमान बरसती तेज धूप के कारण शहर के बाशिंदों को परेशान किए हुए था. वहीं दोपहर बाद मौसम के मिजाज में बदलाव आया और झमाझम बारिश शुरू हो गई. लेकिन जहां शहरवासियों को इस बारिश से उमस से राहत मिली तो वहीं किसानों की समस्या और बढ़ गई है.

पढ़ेंः दीया कुमारी की 'गांधी संकल्प यात्रा' 6 अक्टूबर से, तैयारियां पूरी

लगातार हो रही बारिश से जहां खेतों में पानी भरने लगा है वहीं किसानों को फसल काटने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं राजसमंद की लाइफलाइन कहीं जाने वाली राजसमंद झील में भी पानी की आवक लगातार बनी हुई है. जिससे शहरवासियों में भी खासी खुशी है. वहीं अब देखना होगा कि लगातार हो रही बारिश से राजसमंद झील में कितने पानी की आवक होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details