राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: बारिश ने फिर बढ़ाई किसानों की चिंता, कटी फसल पानी में भीगी

राजसमंद में रविवार देर रात को तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो कि सोमवार सुबह तक जारी रहा. वहीं इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसान की कटी हुई गेहूं की फसल पानी से भीग गई है.

rajsamand news, Harvested crops, rain news
राजसमंद में बारिशों ने फिर किसानों की चिंता बढ़ाई

By

Published : Apr 27, 2020, 10:27 AM IST

राजसमंद. शहर में रविवार देर रात को मौसम के मिजाज में फिर परिवर्तन देखने को मिला. देर रात से ही तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो कि सोमवार सुबह तक जारी रहा. वहीं एक दम बदले मौसम से एकाएक हुई बारिश के चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें-क्वॉरेंटाइन सेंटर में खराब खाना को लेकर हुए हंगामे के बाद JDA ने किया 3 सदस्यीय टीम का गठन

पिछले 3 दिनों से लगातार छा रहे बादल किसानों के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं. रविवार रात को अचानक घने बादल घिर आए और धूल भरी हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई, जिससे खेतों में पड़ा खाखला उड़ने लगा. वहीं कई जगह कटी फसल में पानी भरने की सूचना मिली है. किसान बची कुची फसल को संभालने में जुटा हुआ है. जिला मुख्यालय सहित जिले के कई हिस्सों में रविवार रात से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रात भर जारी रहा.

यह भी पढ़ें-खबर का असरः दाने-दाने को मोहताज रोहट की पूर्व प्रधान...भामाशाहों ने बढ़ाए मदद के हाथ

इस दौरान तेज हवा के चलते खेतों में कटी पड़ी फसल को भी काफी नुकसान होने की सूचना मिली है. रविवार दिनभर तेज धूप ने लोगों को गर्मी का एहसास करवाया, तो वहीं देर रात को ही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई दिखाई दी, लेकिन लगातार बदलते मौसम के मिजाज के कारण किसानों को चिंता के बादल सताने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details