राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने रोड शो किया. राजसमंद सीट से प्रत्याशी प्रहलाद खटाना के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के गांगास गांव से अपना रोड शो शुरू किया जो कई गांवों से होता हुआ लापस्या तक पहुंचा.
लापस्या गांव में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसे हनुमान बेनीवाल और आरएलपी के कई नेताओं ने संबोधित किया. इसके बाद जिला मुख्यालय पर पहुंचा. यहां शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ यह जुलूस नेशनल हाईवे नंबर 8 पर जाकर संपन्न हुआ. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि धनकुबेर पर कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत होगी.