राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपचुनाव: राजसमंद में RLP प्रत्याशी प्रहलाद खटाना के समर्थन में हनुमान बेनीवाल ने किया रोड शो - हनुमान बेनीवाल

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव के रण में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी प्रहलाद खटाना के समर्थन में सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने रोड शो किया. इस दौरान रोड शो में वाहनों के काफिले और युवाओं की भीड़ की वजह से शहर में कई जगह जाम के हालात बन गए.

Hanuman Beniwal road show, RLP candidate Prahlad Khatana
हनुमान बेनीवाल ने किया रोड शो

By

Published : Apr 13, 2021, 5:41 AM IST

राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने रोड शो किया. राजसमंद सीट से प्रत्याशी प्रहलाद खटाना के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के गांगास गांव से अपना रोड शो शुरू किया जो कई गांवों से होता हुआ लापस्या तक पहुंचा.

लापस्या गांव में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसे हनुमान बेनीवाल और आरएलपी के कई नेताओं ने संबोधित किया. इसके बाद जिला मुख्यालय पर पहुंचा. यहां शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ यह जुलूस नेशनल हाईवे नंबर 8 पर जाकर संपन्न हुआ. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि धनकुबेर पर कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत होगी.

ये भी पढ़ें:उपचुनाव: बुआ वसुंधरा की कमी को भतीजे ज्योतिरादित्य से पूरा करवाना चाहती है भाजपा: रघु शर्मा

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उनका उद्देश्य व्यवस्था परिवर्तन आरएलपी व्यवस्था परिवर्तन के लिए लड़ाई लड़ रही है जिसे आम जनता का सहयोग मिल रहा है. इस दौरान हनुमान बेनीवाल के साथ में प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग, प्रदेश प्रवक्ता रोहित गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजूराम खोजा और भागीरथ जैन के अलावा और भी कई बड़े नेता शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details