राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की ओर से जारी अनुग्रह अनुदान स्वीकृति आदेश के अनुसार चुनाव ड्यूटी के दौरान कार्मिक की आकस्मिक मृत्यु होने पर राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996 के नियम 75 के अनुसार मृत कार्मिक के परिवार को अनुग्रह अनुदान के रूप में 10 लाख रुपए का भुगतान देय है. आदेश के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 175 राजसमंद के मतदान केंद्र क्रमांक 237 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनारिया खेड़ा के मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में नियुक्त श्रवण कुमार शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया था.
चुनाव ड्यूटी के दौरान कार्मिक की मृत्यु पर 10 लाख की अनुग्रह अनुदान राशि मंजूर - death
लोकसभा आम चुनाव की ड्यूटी के दौरान शिक्षक श्रवन कुमार शर्मा की आकस्मिक मृत्यु पर उनकी पत्नी संगीता शर्मा को 10 लाख रुपए की अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत की गई है.
चुनाव ड्यूटी के दौरान कार्मिक श्रवण कुमार शर्मा की मृत्यु
श्रवण कुमार स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल भीम में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे और भीम के निवासी थे. जिनका मतदान दल रवानगी के वक्त 28 अप्रैल को आकस्मिक निधन हो गया था. इस पर उनकी पत्नी संगीता शर्मा को निर्वाचन बजट मद से 10 लाख रुपए की अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान किए जाने के स्वीकृति जारी की गई.