राजसमंद.इसके तहत 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक रोजाना शहर में गणगौर सवारी निकलेगी. वहीं मेला मंच पर रात्रि कालीन कार्यक्रम होंगे. महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में जोरों पर है.
राजसमंद में 1100 दीपों के दान से होगी गणगौर महोत्सव की शुरुआत...आतिशबाजी के साथ आगाज 6 अप्रैल से - राजसमंद
धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपरा के प्रतीक पर्व गणगौर के उपलक्ष्य में नगर परिषद के तत्वाधान में बालकृष्ण स्टेडियम में शनिवार को पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव शुरू होगा. राजसमंद झील किनारे दीप दान तथा मेला प्रांगण में आतिशबाजी से भारतीय नववर्ष के स्वागत के साथ महोत्सव का आगाज होगा.
गणगौर महोत्सव की शुरुआत
महोत्सव के तहत 8 अप्रैल शाम को द्वारिकाधीश मंदिर से चुंदड़ी गणगौर की सवारी निकलेगी. वहीं इसी तरह 9 अप्रैल शाम को हरी गणगौर की सवारी निकलेगी. इसके बाद 10 अप्रैल को शाम को गुलाबी गणगौर की सवारी निकलेगी, जबकि रात्रि में मेला मंच पर कवि सम्मेलन होगा. आपको बता दें, तीनों दिन गणगौर की परंपरागत सवारी शाम करीब 4:30 बजे प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर से शाही लवाजमे के साथ पूरे ठाट बाट से रवाना होगी.
Last Updated : Apr 5, 2019, 10:39 PM IST