राजसमंद. नेशनल हाईवे नंबर 8 स्थित दिवेर घटा सेक्शन में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सूचना के मुताबिक इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. मरने वालों में एक गर्भवती महिला भी शामिल रही.
राजसमंद में भीषण सड़क हादसा सूचना के बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा. घायलों को देवगड़ के स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यह दुर्घटना हुई.
यह भी पढ़ेंः शिक्षा का मंदिर शर्मसार: शराब पीकर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मास्टर साहब, कहा- जितनी पीनी थी, उतनी ही पी
सूचना के बाद दिवेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर जाम भी लग गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.
पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया. काफी मशक्कत के बाद यातायात फिर से सुचारू हो सका. वहीं, दुर्घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.