राजसमंद.जिला विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर शुक्रवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शोक व्यक्त करने उनके निवास स्थान पर पहुंचे. चतुर्वेदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक किरण माहेश्वरी हमेशा अपने कार्यों से पहचानी जाती रही हैं ओर आगे भी उनके कार्यों से ही उन्हें याद किया जाएगा. बहन किरण माहेश्वरी ने जो राजसमंद में विकास की गंगा बहाई है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनके जाने से जो क्षति हुई है भाजपा परिवार को वो कभी पूर्ण नहीं होगी.
प्रदेश कोषाध्यक्ष राम कुमार भूतड़ा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा परिवार में उनका अहम योगदान हमेशा रहता था. बहन किरण माहेश्वरी ने संगठन में रहकर के जो कार्य किए और खास तौर से महिलाओं को उन्होंने भाजपा परिवार में रहकर उनकी अलग पहचान रखी उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है. शोक सभा में विधायक किरण माहेश्वरी के परिजनों सहित पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह, भाजपा जिला महामंत्री शोभा लाल रेगर सहित राजसमंद जिले के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.