राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : किरण माहेश्वरी अपने कार्यों से हमेशा पहचानी जाती थी भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी - District MLA Kiran Maheshwari

30 नवंबर को जिला विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था. जिसके बाद शुक्रवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शोक व्यक्त करने उनके निवास स्थान पर पहुंचे. इस दौरान चतुर्वेदी ने कहा कि विधायक किरण माहेश्वरी हमेशा अपने कार्यों से पहचानी जाती रही हैं ओर आगे भी उनके कार्यों से ही उन्हें याद किया जाएगा.

राजसमंद की ताजा हिंदी खबरें,Latest hindi news of Rajasthan
भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने किरण माहेश्वरी को दी श्रंद्धाजलि

By

Published : Dec 4, 2020, 8:57 PM IST

राजसमंद.जिला विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर शुक्रवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शोक व्यक्त करने उनके निवास स्थान पर पहुंचे. चतुर्वेदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक किरण माहेश्वरी हमेशा अपने कार्यों से पहचानी जाती रही हैं ओर आगे भी उनके कार्यों से ही उन्हें याद किया जाएगा. बहन किरण माहेश्वरी ने जो राजसमंद में विकास की गंगा बहाई है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनके जाने से जो क्षति हुई है भाजपा परिवार को वो कभी पूर्ण नहीं होगी.

प्रदेश कोषाध्यक्ष राम कुमार भूतड़ा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा परिवार में उनका अहम योगदान हमेशा रहता था. बहन किरण माहेश्वरी ने संगठन में रहकर के जो कार्य किए और खास तौर से महिलाओं को उन्होंने भाजपा परिवार में रहकर उनकी अलग पहचान रखी उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है. शोक सभा में विधायक किरण माहेश्वरी के परिजनों सहित पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह, भाजपा जिला महामंत्री शोभा लाल रेगर सहित राजसमंद जिले के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

भारतीय जनता पार्टी राजसमंद जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और प्रदेश कोषाध्यक्ष ने विधायक किरण माहेश्वरी के राजसमंद 100 फिट रोड स्थित आवास सार्वजनिक शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राजसमंद भाजपा के नवनिर्मित जिला कार्यालय का अवलोकन किया.

पढ़ें-अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी किरण माहेश्वरी की प्रशंसा...कहा था- इन्हें शीर्ष नेतृत्व में होना चाहिए

भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर जिला कार्यालय प्रभारी प्रमोद गौड़ ने इकलाई ओढ़ कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, जिला महामंत्री सुनील जोशी, शोभालाल रैगर, जिला कार्यालय प्रभारी प्रमोद गौड़, पूर्व चेयरमैन अशोक रांका उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details