राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः चार सदस्यीय सतर्कता दल का गठन, जिले में रोजाना होने वाले कार्यक्रमों का होगा निरीक्षण

राजसमंद में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण उपखण्ड मजिस्ट्रेट के निर्देशन में चार अधिकारियों के सतर्कता दल का गठन किया गया है. दल की ओर से क्षेत्र में नियमित दौरा किया जाएगा और समारोह में 100 से अधिक मेहमान पाए जाने पर तत्काल वीडियोग्राफी कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी.

राजसमंद में कोरोना का असर, corona impact in rajsamand
राजसमंद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निरिक्षण करने के लिए चार सदस्य सतर्कता दल का गठन

By

Published : Nov 25, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Nov 25, 2020, 4:55 PM IST

राजसमंद. जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण उपखण्ड मजिस्ट्रेट के निर्देशन में चार अधिकारियों के सतर्कता दल का गठन किया है. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार जिले में विवाह आयोजन और अन्य आयोजन जिसमें व्यक्तियों के इक्ठ्ठा होने की संभावना रहती है जिसकी निगरानी के लिये एक आदेश जारी कर सतर्कता दल का गठन किया गया है.

पढ़ेंःअहमद पटेल के निधन से शोक में डूबी कांग्रेस, CM अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने जताया दुख

जारी आदेशानुसार इस सतर्कता दल में तहसीलदाल, विकास अधिकरी, आयुक्त या अधिशाषी अधिकारी और थानाधिकारी होंगे. यह दल जिले में आयोजित होने वाले आयोजनों जिसमें व्यक्तियों के इक्ठ्ठा होने की संभावना होगी उसका निरीक्षण कर प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार कर जिला नियंत्रण कक्ष को भेजेगा. यह दल विवाह संबंधी आयोजन के लिए जारी गाइडलाइन और राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अंतर्गत जारी किए गए विनियमों में आमंत्रित मेहमानों की संख्या 100 से अधिक ना हो यह भी सुनिश्चित करेगा.

जिले में संपन्न होने वाले विवाह के दौरान 100 से अधिक मेहमानों या व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाएगी. दल की ओर से क्षेत्र में नियमित दौरा किया जाएगा और समारोह में 100 से अधिक मेहमान पाए जाने पर तत्काल वीडियोग्राफी कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंःराजस्थान के पूर्व वित्त मंत्री मानिकचंद सुराणा का निधन, समाजवादी नेता के तौर थी पहचान

सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित करना और फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही नो मास्क, नो एंट्री की सख्ती से पालना की जाएगी. आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्क्रीनिंग और स्वच्छता पर भी ध्यान रखा जाएगा. प्रवेश और निकास बिंदुओं के साथ-साथ कॉमन एरिया में थर्मल हैंड वॉश और सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इस दौरान कुर्सियों, सामान्य सुविधाओं और मानव संपर्क में आने वाले सभी बिन्दुओं जैसे रेंलिंग, डोर-हैंडल्स और सार्वजनिक सतह, फर्श आदि की बार-बार सफाई अनिवार्य रूप से करनी होगी.

कोरोना जन जागरुकता कार्यक्रम: स्काउट गाइड ने निकाली कोरोना जन जागृति मोटर साईकिल रैली

जिले के स्काउट गाइड स्थानीय संघ एवं जिला मुख्यालय राजसमंद के तत्वावधान में कोरोना से बचाव के लिये जन जागरण के उद्देश्य से कोरोना जन जागृति मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया. सीओ स्काउट छेल बिहारी शर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं द्वारा जन जागृति रैली को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजसमंद पंकज सालवी ने हरी झण्डी दिखाकर विवेकानन्द चौराहे से रवाना किया. रैली का नेतृत्व स्थानीय संघ सचिव धर्मेन्द्र गुर्जर ने किया. रैली विवेकानन्द चौराहे से प्रारम्भ होकर मुखर्जी चौराया छतरियों से होते हुए जेके मोड़ मैन चौपाटी, पुराना बस स्टेण्ड, जलचक्की चौराया, पीर बावजी के सामने होते हुए पुरानी कलेक्ट्री नगर परिषद के सामने से राजनगर फव्वारा चौक होते हुए बजरंग चौराया, 100 फीट रोड़, कलेक्ट्रेट के सामने होते हुए पुनः जलचक्की चौराहे पर समाप्त हुई.

रैली में स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउटर गाइडर अपने हाथों में 2 गज दूरी, मास्क है जरूरी, कोरोना से डरें नहीं, कोरोना को भगाए, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, मास्क नहीं तो टोकेंगे, साबुन से हाथ धोएं आदि नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे. जलचक्की चौराहे पर बिना मास्क वालों को रोक कर मास्क वितरित कर सेवा कार्य किया. नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया की दीन दयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत पंजीकृत पथ विक्रेताओं ने द्वारकेश सब्जी मंडी के बाहर कोरोना जागरूकता सम्बंधित रंगोली बनाई तथा मानव श्रृंखला बनाकर आम लोगों को जागरूक किया.

रंगोली व मानव श्रृंखला बना किया आमजन को जागरूक

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत नगर परिषद द्वारा मानव श्रृंखला एवं रंगोली बनाई गई. इस अवसर पर एन.यू.एल.एम. के मिशन प्रबन्धक अशोक त्रिपाठी, सुनील यादव, आइडियल संस्थान के राकेश बैरवा, उपस्थित रहे. इस अवसर पर मास्क भी वितरित किए गए.

Last Updated : Nov 25, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details