राजसमंद. जिले के कांकरोली नगर के मधुकर भवन में भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी के त्रिवर्षीय चुनाव और बैठक आयोजित हुई. इसमें संघ के आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया. भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी के त्रिवर्षीय चुनाव कार्यक्रम एवं जिला बैठक मधुकर भवन राजसमन्द जिले के कांकरोली में संपन्न हुई. बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन चित्तौड़ प्रांत संगठन मंत्री परमानंद के मुख्य आतिथ्य तथा चुनाव निर्वाचन अधिकारी और कार्यक्रम अध्यक्ष बाल किशन कुमावत के निर्देशन में किया गया.
प्रांतीय कार्यकारिणी में मोतीसिंह रावत, सुरेश शर्मा, संभाग कार्यकारिणी में बाबूलाल कुमावत, महेंद्रसिंह, जिला अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी, मंत्री भुवनेश्वर श्रीमाली, कोषाध्यक्ष बालकिशन कुमावत, उपाध्यक्ष बाबूसिंह रावत, गोवर्धन लाल जाट रेलमगरा, शंकर लाल पुरोहित, सह मंत्री पारस जाट, गोपाल आचार्य, कार्यालय मंत्री शंकरलाल जोशी मुंडोल, युवा प्रमुख जगदीश प्रजापत, महिला प्रमुख नर्बदा सिंह चौहान, प्रचार प्रमुख डॉ. सुरेशचंद्र कुमावत, जैविक प्रमुख नारायण पालीवाल राजसमंद, बीज प्रमुख राधेश्याम कीर को सदस्य का दायित्व प्रदान किया गया.