राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन, इन्हें मिली ये जिम्मेदारी - कार्यकारिणी का गठन

राजसमंद में भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी के त्रिवर्षीय चुनाव और बैठक आयोजित हुई. इसमें संघ के आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया.

Rajsamand news, Indian Farmers Association
राजसमंद में भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन

By

Published : Mar 17, 2021, 10:37 PM IST

राजसमंद. जिले के कांकरोली नगर के मधुकर भवन में भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी के त्रिवर्षीय चुनाव और बैठक आयोजित हुई. इसमें संघ के आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया. भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी के त्रिवर्षीय चुनाव कार्यक्रम एवं जिला बैठक मधुकर भवन राजसमन्द जिले के कांकरोली में संपन्न हुई. बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन चित्तौड़ प्रांत संगठन मंत्री परमानंद के मुख्य आतिथ्य तथा चुनाव निर्वाचन अधिकारी और कार्यक्रम अध्यक्ष बाल किशन कुमावत के निर्देशन में किया गया.

राजसमंद में भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन

प्रांतीय कार्यकारिणी में मोतीसिंह रावत, सुरेश शर्मा, संभाग कार्यकारिणी में बाबूलाल कुमावत, महेंद्रसिंह, जिला अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी, मंत्री भुवनेश्वर श्रीमाली, कोषाध्यक्ष बालकिशन कुमावत, उपाध्यक्ष बाबूसिंह रावत, गोवर्धन लाल जाट रेलमगरा, शंकर लाल पुरोहित, सह मंत्री पारस जाट, गोपाल आचार्य, कार्यालय मंत्री शंकरलाल जोशी मुंडोल, युवा प्रमुख जगदीश प्रजापत, महिला प्रमुख नर्बदा सिंह चौहान, प्रचार प्रमुख डॉ. सुरेशचंद्र कुमावत, जैविक प्रमुख नारायण पालीवाल राजसमंद, बीज प्रमुख राधेश्याम कीर को सदस्य का दायित्व प्रदान किया गया.

यह भी पढ़ें-हनीट्रैप मामला : बूंदी पुलिस ने युवती समेत 2 को किया गिरफ्तार, 20 लाख ऐंठने की फिराक में थे

वहीं गौसेवा प्रमुख सोहनलाल कुमावत, पर्यावरण प्रमुख देवीसिंह कुंभलगढ़, वर्षा जल संरक्षण प्रमुख कैप्टन कुंदनसिंह, विपणन प्रमुख बाबूलाल प्रजापति, विद्युत प्रमुख मीठालाल माली, विधि सहायक रामेश्वर गुर्जर, राजस्व प्रमुख भंवरलाल कुमावत, सहकारिता प्रमुख नानालाल खटीक, संरक्षक एडवोकेट भरत पालीवाल एवं मीना सुथार को सदस्य का दायित्व प्रदान किया गया. इस बैठक में सदस्यों ने संघ के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई और उन पर विचार विमर्श किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details