राजसमंद. जिले के रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र के शिवपुरा गांव में चारागाह भूमि पर अवैध रूप से एक कंपनी की ओर से ड्रिलिंग करने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन ने अब तक 5 मशीनों को सील कर दिया गया है.
पढ़ें:सीकर: नीमकाथाना में बदमाशों ने खुद को वाणिज्य कर अधिकारी बताकर व्यापारियों से वसूले 16,500 रुपये
रेलमगरा तहसील दार ईश्वर लाल खटीक के मुताबिक हिंदुस्तान जिंक की राजपुरा दरीबा माइंस के सिंदेसर माइंस के नजदीक शिवपुरा चारागाह में एक कंपनी की ड्रिलिंग मशीन अवैध रूप से खनन कर रही थी. इसकी सूचना मिलने पर मशीनों को सील कर दिया गया है. साथ ही सुनारिया खेड़ा से कोटडी मार्ग पर भी खातेदारी जमीन पर बिना स्वीकृति जिंक की एक कंपनी की ओर से लंबे समय से अवैध खनन का कार्य किया जा रहा था. उसे भी रुकवा कर टीडीएम कंपनी की तीन मशीनों को सील कर दिया गया है.
राजसमंद में अवैध ड्रिलिंग करने के मामले में हुई कार्रवाई पढ़ें:अजमेर. खाईवाली करते हुए दो सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि इस क्षेत्र में लगातार खनन का दायरा बढ़ाता जा रहा है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को खेती और पानी समेत कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब चारागाह भूमि पर अवैध खनन से पशुओं के सामने चारे का संकट खड़ा होने की आशंका है. हिंदुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा माइंस के नजदीक कंपनी पिछले 2 साल से चारागाह भूमि पर अवैध ड्रिलिंग कर रही थी. प्रशासन की इस दोहरी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.