राजसमंद.जिले में पिछले दिनों सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र के भीम और देवगढ़ के लिए चंबल परियोजना के तहत पेयजल उपलब्ध कराने के लिए डीपीआर बनाने की मांग की थी. जिसे तहत राज्य सरकार ने एक करोड़ 47 लाख रुपए की प्रशासनिक वित्तीय और तकनीकी स्वीकृति जारी कर दी है.
इस संबंध में सांसद दीया कुमारी ने कहा कि डीपीआर का कार्य जल्दी शुरू होकर योजना मूर्त रूप में आए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की जबरदस्त किल्लत है और योजना से लोगों को स्थाई राहत मिलेगी. सांसद ने कहा कि जनता के विश्वास से ही कार्य करने की ऊर्जा मिलती है. उन्होंने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए चंबल भीलवाड़ा परियोजना फेज-2 पैकेज 1 का विस्तार कर पेयजल आपूर्ति करवाई जाने के संबंध में डीपीआर बनाए जाने के लिए एक करोड़ 47 लाख की प्रशासनिक वित्तीय और तकनीकी स्वीकृति मिली है.