राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: शहर में मंगलवार से इस प्रकार खुलेगा बाजार, प्रशासन की ओर से कर्फ्यू हटाए जाने का फैसला - खुलेगा बाजार

राजसमंद जिले के एक शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिसके बाद से अब तक कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से कर्फ्यू हटाए जाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के तहत लगाए गए प्रतिबंध नियमित रूप से लागू रहेंगे.

राजसमंद की खबर, curfew removed
पुलिसकर्मियों से बात-चीत करते अधिकारी

By

Published : May 11, 2020, 10:55 PM IST

राजसमंद.जिले के कांकरोली शहर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद नागरिकों के स्वास्थ्य के मद्देनजर कर्फ्यू लगाया गया था. 3 दिन बाद जिला प्रशासन ने जनसाधारण को सख्ती से आवागमन निषेध लागू करवाया था.

उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि निषेधाक्षा लागू होने के बाद इस क्षेत्र में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है. जिसे देखते हुए एक आदेश जारी कर कर्फ्यू हटाया गया. लेकिन, भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के तहत लगाए गए प्रतिबंध नियमित रूप से लागू रहेंगे.

अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू हटने के बाद नगर परिषद क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे. लेकिन, व्यक्ति के पास डॉक्टर की पर्ची होना आवश्यक है. इसी प्रकार राजसमंद उपखंड की सीमा क्षेत्र में समस्त पेट्रोल पंप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. इसके अलावा दूध डेयरी सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेगी.

उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल, चश्मा, किताब, सीमेंट तथा निर्माण सामग्री की दुकानें सिर्फ इवेन उदाहरणार्थ 12, 14 , 16, 18 तारीक को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खुल सकेंगे.वहीं कृषि उपज सब्जी मंडी पूर्व की भांति नियमित रूप से खुलेंगे.

पढ़ें:राजसमंद में कल हटेगा कर्फ्यू, कलेक्टर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कही ये बात

साथ ही समस्त सरकारी और निजी कार्यालय भारत और राज्य सरकार के निर्देशानुसार संचालित होंगे. इस दौरान सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना अनिवार्य होगा. साथ ही सभी बाहर घूमने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाना आवश्यक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details