राजसमंद.जिले के कांकरोली शहर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद नागरिकों के स्वास्थ्य के मद्देनजर कर्फ्यू लगाया गया था. 3 दिन बाद जिला प्रशासन ने जनसाधारण को सख्ती से आवागमन निषेध लागू करवाया था.
उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि निषेधाक्षा लागू होने के बाद इस क्षेत्र में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है. जिसे देखते हुए एक आदेश जारी कर कर्फ्यू हटाया गया. लेकिन, भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के तहत लगाए गए प्रतिबंध नियमित रूप से लागू रहेंगे.
अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू हटने के बाद नगर परिषद क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे. लेकिन, व्यक्ति के पास डॉक्टर की पर्ची होना आवश्यक है. इसी प्रकार राजसमंद उपखंड की सीमा क्षेत्र में समस्त पेट्रोल पंप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. इसके अलावा दूध डेयरी सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेगी.