राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आबाकारी विभाग की चांदी, राजसमंद में अकेले आवेदन से ही कमाए 25 करोड़ से ज्यादा - राजस्व

शराब की दुकानों के लिए लॉटरी के लिए आवेदन 9 फरवरी से शुरू हो चुके हैं. जिले में 12 अंग्रेजी और 143 देसी शराब की दुकानों के लिए आवेदन मंगवाए गए थे.

प्रतिकात्मक फोटो

By

Published : Feb 26, 2019, 8:23 PM IST

राजसमंद.प्रदेशभर में शराब ठेके के लाइसेंस को लेकर ठेकेदारों में होड़ मची हुई है. शुल्क बढ़ाए जाने के बावजूद ठेका प्राप्त करने के लिए आवेदनों की संख्या बढ़ रही है. जिससे अकेले आवेदन से ही राजसमंद जिले में आबकारी विभाग 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुका है.

वीडियोः राजसमंद में आबाकारी विभाग की चांदी

शराब की दुकानों के लिए लॉटरी के लिए आवेदन 9 फरवरी से शुरू हो चुके हैं. जिले में 12 अंग्रेजी और 143 देसी शराब की दुकानों के लिए आवेदन मंगवाए गए थे. आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में ठेका प्राप्त करने के लिए हाल फिलहाल तक 10 हजार आवेदन रजिस्ट्रड हो चुके हैं. 6 हजार से ज्यादा आवेदन जमा हो चुके हैं जबकि4 हजार आवेदन और पाप्त होने की संभावना है.

आबकारी अधिकारी निजामुद्दीन ने बताया कि राजसमंद जिले में देसी शराब के लिए ठेकेदारों में खासी रुचि देखने को मिल रही है. नई आबकारी नीति में आवेदकों की अमानत राशि समाप्त करने की छूट दी गई है. जिसके चलते शराब ठेकेदारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

अधिकारी ने बताया केवल आवेदन शुल्क से आबकारी विभाग को 25 करोड़ रुपए का फायदा होगा. वहीं करीब 125 करोड़ रुपए का सालाना राजस्व भी जिले में टार्गेट के हिसाब से विभाग को मिलेगा. अधिकारियों के मुताबिक इस बार आवेदन राशि 25 हजार से बढ़ाकर 28 हजार रुपए कर दी गई है लेकिन फिर भी आवेदक रूचि दिखा रहे हैं. नई दुकानों के लिए 5 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी. वहीं इस बार आवेदकों से आबकारी विभाग को अच्छा राजस्व मिलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details