राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिकित्सक के साथ हुई मारपीट के विरोध में डाक्टरों ने 2 घंटे के लिए किया कार्य बहिष्कार, अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी - राजसमन्द नाथद्वारा खबर

पिछले 14 तारीख को नाथद्वारा के शिशोदा में सरपंच के पति ने चिकित्सक के साथ मारपीट की थी. जिसके विरोध में सोमवार को उप स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टरों ने दो घंटे के लिए कार्य बहिष्कार किया. जानकारी के अनुसार चिकित्सक ने अगले ही दिन खमनोर थाने में मामला दर्ज कराया था.

डाक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, Doctors boycott work

By

Published : Nov 18, 2019, 4:48 PM IST

नाथद्वारा (राजसमन्द). नाथद्वारा तहसील के शिशोदा ग्राम में स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर के साथ गत 14 तारीख की रात को सरपंच पति ने मारपीट की थी. जिसके विरोध में सोमवार को उप स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टर्स 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर रहे. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी तथा ट्रोमा में सेवाएं निर्बाध रूप से चलती रही. जबकि इसके अलावा सभी कार्य सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक बंद रहे.

डाक्टरों ने 2 घंटे के लिए किया कार्य बहिष्कार

स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टर ने इसके बाद एक पत्र लिखा. जिसमें प्रशासन को संबंधित आरोपियों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. पीएमओ राजकुमार यादव को सौंपे पत्र में यह भी कहा गया है कि, यदि प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से आज भी आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो, 19 नवंबर से सभी डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी.

पढ़ें: अजमेर: अधिवक्ता से ऑनलाइन ठगी का मामला आया सामने, 40 हजार का लगा चूना

डॉक्टर्स का कहना है कि, वे सदैव जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. ऐसे में जनता को भी उनका साथ देना चाहिए. साथ ही जनप्रतिनिधि और नेताओं की ओर से इस तरीके के अशोभनीय कार्य नहीं किए जाने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details