राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : डीएम ने किया नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र का निरीक्षण - rajasamand news

राजसमंद के नाथद्वारा नगर का सोमवार को जिला कलेक्टर ने निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने वहां के सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने राजसमंद में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

राजस्थान न्यूज, राजसमंद न्यूज, Rajsamand news, rajasthan news
राजसमंद में कलेक्टर ने किया नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र का निरीक्षण

By

Published : Aug 17, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 7:25 PM IST

राजसमंद.जिले में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने सोमवार को नाथद्वारा नगर का निरीक्षण किया. जिसके बाद नाथद्वारा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए डीएम ने लॉक डाउन लगाया था. साथ ही संबंधित अधिकारियों को प्रभावी दिशा निर्देश भी दिए थे. बता दें कि पिछले 26 जुलाई को बोहरा बाजार में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से नाथद्वारा नगर क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.

राजसमंद में अब तक लगभग 156 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं. जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को एक साथ 30 नए पाॅजिटिव मरीज आने के पश्चात जिला प्रशासन की ओर से संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नगर में पूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया. साथ ही प्रशासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि, त्वरित गति से सैंपल लेकर अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच करवाई जाए.

ताकि समय पर मरीजों की पहचान हो सके और उनका तुरंत उपचार शुरू किया जा सके. जिससे नगर में और ज्यादा संक्रमण फैलने से रोका जा सके. जिसके लिए जिला कलेक्टर नाथद्वारा पहुंचे और वहां के हालातों का जायजा लिया.

पढ़ें:जोधपुर: भाजपा विधायक पब्बाराम विश्नोई हुए कोरोना संक्रमित, विधानसभा सत्र में हुए थे शामिल

उन्होंने नगर में चलाए जा रहे सैंपलिंग अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त की. जिसके बाद वह कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी ली. इस दौरान उनके साथ उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, वृत निरीक्षक पूरण सिंह राजपुरोहित, चिकित्सा अधिकारी एमएल मीणा व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 17, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details