राजसमंद.जिले में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने सोमवार को नाथद्वारा नगर का निरीक्षण किया. जिसके बाद नाथद्वारा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए डीएम ने लॉक डाउन लगाया था. साथ ही संबंधित अधिकारियों को प्रभावी दिशा निर्देश भी दिए थे. बता दें कि पिछले 26 जुलाई को बोहरा बाजार में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से नाथद्वारा नगर क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.
राजसमंद में अब तक लगभग 156 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं. जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को एक साथ 30 नए पाॅजिटिव मरीज आने के पश्चात जिला प्रशासन की ओर से संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नगर में पूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया. साथ ही प्रशासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि, त्वरित गति से सैंपल लेकर अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच करवाई जाए.