राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवगढ़ के आंजना में डिजिटल योजना का शुभारम्भ - ग्राम पंचायत में डिजिटल इंडिया अभियान

देवगढ़ उपखंड क्षेत्र में शनिवार को आंजना ग्राम पंचायत में डिजिटल इंडिया अभियान का शुभारंभ हुआ. जिले की सभी ग्राम पंचायतों में डीजीगांव योजना जल्द आमजन के लिए लागू होगी.

digital scheme inaugurated in Deogarh
देवगढ़ के आंजना में डिजिटल योजना का शुभारम्भ

By

Published : Jan 17, 2021, 5:52 AM IST

देवगढ़ (राजसमंद). उपखंड क्षेत्र में शनिवार को आंजना ग्राम पंचायत में डिजिटल इंडिया अभियान का शुभारंभ हुआ. जिले की सभी ग्राम पंचायतों में डीजीगांव योजना जल्द आमजन के लिए लागू होगी. इस योजना के तहत आम लोगों के दो दर्जन से ज्यादा तरह के कामकाज ऑनलाइन हो सकेंगे. पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और पटना के अलावा राजसमंद संसदीय क्षेत्र का राजसमंद ही एक ऐसा जिला है, जहां सबसे पहले इस योजना के मूर्तरूप दिया गया है. डिजिगांव योजना के तहत जिले के सभी 216 पंचायत मुख्यालयों को इसमें शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें-भर्तियों में गड़बड़ी के विवादों के बीच कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सरकार ने किया स्वीकार

सांसद और महामंत्री दिया कुमारी व्यक्तिगत रूप से इस योजना को लेकर वीसी के माध्यम से सीएससी प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क कर निर्देश दे रही थी, जो अभी लगभग सभी मुख्यालयों पर यह योजना शुरू हो चुकी हैं. इसका उद्घाटन समारोह आज देवगढ़ की आंजना पंचायत में वीएलई निर्भय नाथ योगी के यहां हुईं. इसमे पूर्व विधायक मंगरा बोर्ड अध्यक्ष हरि सिंह रावत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य गोपाल भील, उप प्रधान देवगढ़ गेहरी लाल गुर्जर, पूर्व प्रधान नरेन्द्र बागड़ी, एडवोकेट लाडू नाथ योगी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये काम होंगे आसान

बैंकिंग सुविधा, बीमा सुविधा, पीएम किसान योजना, रेल, बस और हवाई जहाज के टिकिट बुकिंग, पासपोर्ट सेवा, कम्प्यूटर शिक्षा सेंटर, किसान सेवा केंद्र, राशन कार्ड, जन आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, बिजली भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, जमाबन्दी नकल, भू नक्शा, फोटोकॉपी, ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श, पासपोर्ट फोटो, लेमिनेशन, जीवन प्रमाण पत्र और केंद्र सरकार की नई योजनाओं की जानकारी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details