राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डिजिटल ग्राम योजना से राजसमंद की पंचायतों को होगा सबसे ज्यादा फायदा : दीया कुमारी - MP Dia Kumari

राजसमंद में सांसद दीया कुमारी ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा, कि किसी भी ग्राम पंचायत के विकास के लिए जरूरी है कि वहां के वार्ड पंच और सरपंच मिलकर सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं. जिससे योजना का पूरा लाभ आमजन और गरीब व्यक्ति को मिल सके.

सांसद दीया कुमारी, rajasthan news, rajsamand news , राजसमंद डिजिटल ग्राम योजना
सांसद दीया कुमारी

By

Published : Feb 27, 2020, 8:56 PM IST

राजसमंदःसांसद दीया कुमारी ने गुरुवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. सांसद का चुनाव जीतने के बाद पहली बार नेगडिया पंचायत पहुंचने पर ग्राम पंचायत सदस्यों और जनता ने दीया कुमारी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सांसद ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से क्रेन्द सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की अपील की.

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि डीजी ग्राम योजना में राजसमंद का नाम आना बड़ी बात है. अब वार्ड पंच और सरपंच का दायित्व है कि इसका लाभ आमजन तक पहुंचे. सब पंच-सरपंच मिलकर मेहनत से कार्य करें, जिससे विकास का लाभ सबको मिल सके और ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव लाया जा सके.

पढ़ेंःबोर्ड परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिलेगा उच्च योग्यता का राइटर, प्रधानाचार्यों को बनाया केंद्राधीक्षक

उन्होंने वार्ड पंचों से कहा कि वे केंद्र की सभी योजनाओं की जानकारी लें और उनका लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित करें. लोकतंत्र में वार्ड पंच सबसे ताकतवर व्यक्ति होता है. वार्ड पंच की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने वार्ड में व्यक्तिगत लाभ के कार्य को प्राथमिकता से करे और सरकारी योजनाओं का फायदा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए.

आम जन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा-

साथ ही बताया कि क्षेत्र की जनता ने जो उन पर विश्वास जताया है, उसके लिए वे उनकी आभारी हैं. वे जिम्मेदारी को पूर्ण निष्पक्षता के साथ निभाने का कार्य करेंगी और जनता ने जो विश्वास किया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी. इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा राजसमंद को लेकर की गई घोषणाओं का भी जिक्र किया और बताया कि वे क्षेत्र के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

पढ़ेंःराजस्थान पुलिस की वर्दी में बदलाव को लेकर पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी

इस दौरान ब्यावर से गोमती तक अधूरे पड़े फोरलेन के कार्य के लिए वित्तीय मंजूरी दिलवाना, रेलवे लाइन के कार्य की मंजूरी और डीजी ग्राम योजना में राजसमंद को जोड़ना आदि कार्यों को बताते हुए इनके लिए पूर्व सांसद और पूर्व विधायक द्वारा किए प्रयासों को लेकर उन्हें याद किया. समारोह को पूर्व विधायक कल्याण सिंह के पुत्र योगेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए नेगडिया की समस्या को सांसद के सामने रखा. जिस पर दीया कुमारी ने हाथों हाथ सांसद मद से सीसी रोड निर्माण करवाने की घोषणा भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details