राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : सीपी जोशी ने वर्चुअली नेड़च प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्माण भवन का किया लोकार्पण - प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

राजसमंद में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्माण भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया. भवन लोकार्पण का वीसी के माध्यम से राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ. सीपी जोषी ने किया

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, primary health center
सीपी जोशी ने वर्चुअली किया स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्माण भवन का लोकार्पण

By

Published : Jun 2, 2021, 8:35 PM IST

राजसमंद. देलवाड़ा कस्बे के समीपवर्ती नेड़च ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्माण भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेड़च के भवन लोकार्पण का वीसी के माध्यम से राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ. सीपी जोषी ने किया. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राजसमन्द जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना और जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल समेत कई अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे.

पढ़ेंःसोशल मीडिया पर AICC का 'Free Vaccination' कैंपेन, डोटासरा ने कहा- जिम्मेदारी से भाग रही मोदी सरकार

प्रधान कासनी गमेती ने कहा कि क्षेत्र के दूरदराज और आदिवासी अंचल में चिकित्सा सेवा पहुंचाने के लिए नेड़च प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मील का पत्थर साबित होगा. खमनोर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी खुषवन्त जैन ने बताया कि नेड़च प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 27 हजार की जनसंख्या को कवर करता है. इसके लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक नए भवन का निर्माण किया गया.

पढ़ेंःलड़की बनकर ठगी...लिफ्ट मांगकर लगाता था चूना, अब गिरफ्तार

यहा पर आमजन के लिए चिकित्सक की ओर से जांच, उपचार एवं गर्भवती महिलाओं के प्रसव की सुविधा का विस्तार किया जायेगा. साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम रखा जायेगा जिसमें कोविड के टीके को भी प्राथमिकता दी जायेगी. इस मौके पर देलवाड़ा विकास अधिकारी सविता टी, देलवाड़ा पंचायत समिति प्रधान कसनी गमेती समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details