राजसमंद.जिले में मंगलवार को टाडावाड़ा निवासी 20 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. युवक 4 मई को मुम्बई से रवाना होकर 6 मई को बस द्वारा आमेट आया था. जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर से पिकअप द्वारा गोमती पहुंचा.
वहां से बस द्वारा हिमाचल सुरी जैन धर्मशाला में पहुंचकर क्वॉरेंटाइन था. आर.के राजकीय जिला चिकित्सालय में उसका सैंपल लिया गया था. ऐसे में मंगलवार को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यह जानकारी सीएमएचओ डॉ जे.पी बुनकर ने दी है.
पढ़ेंःराशन वितरण में नगर निगम की कार्यशैली से जयपुर शहर पर लगा कलंक का टीका: अशोक लाहोटी
उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारी डॉ. सारांश संबल और एपिडिमियोलोजिस्ट हरिश कुमार द्वारा युवक के पिछले दिनों में निकट संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
जिलें में अब तक कुल 1 हजार 468 सैंपल लिए गए है. जिसमें कुल 21 पॉजिटिव केस मिले. ऐसे में 1 कोरोना से मुक्त, 1 हजार 394 की रिपोर्ट नेगेटिव और 53 की रिपोर्ट आनी बाकी है. मंगलवार को आर.के राजकीय जिला चिकित्सालय में 26 और उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा में 14 सेम्पल लिए गए है. जिला चिकित्सालय में 46 और उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा में 17 आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.
पढ़ेंःस्पेशल: 'परमाणु', 'परीक्षण', 'परीक्षा', 'पहचान' और 'परेशानी', कुछ ऐसा रहा पोकरण के खेतोलाई गांव के 22 साल का सफर..
वहीं शहर में मंगलवार को बाजार खुले
प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दुकानें खोली गई. दूध, मेडिकल और खाद्य सामग्री की दुकानें समय अनुसार अलग-अलग टाइम खोलें गई. वहीं 3 दिन बाद कर्फ्यू के बाद मंगलवार को बाजारों में भीड़ दिखाई दिखाई दी. लोगों ने जमकर खाने-पीने के सामान की खरीदारी की. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की गई.