राजसमंद.प्रदेश में जारी सियासत घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी की ओर से शनिवार को प्रदेश भर में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया है. कांग्रेस की ओर से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा गया कि भाजपा अलोकतांत्रिक तरीकों से राजस्थान सरकार को अस्थिर करने के कार्य का करने का काम कर रही है.
इसे लेकर राजसमंद जिला मुख्यालय पर पुरानी कलेक्ट्री के सामने धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. धरने में संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है.
प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से लड़ रही है, और भाजपा धन में मद में अंधे होकर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर जनता की तरफ से चुनी हुई कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का कार्य कर रही है. वहीं पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव लोकतंत्र संविधान को बचाया है. लेकिन भाजपा की ओर से जिस प्रकार से दबाव बनाकर सीबीआई की जांच से लेकर ईडी और विधायकों की खरीद फरोख्त कर सरकार सत्ता हासिल करना चाहती है.