राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: कांग्रेस जिला अध्यक्ष बोले, बीजेपी के मंसूबे नहीं होंगे कामयाब - विरोध प्रदर्शन

प्रदेश में जारी सियासत घमासान को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से शनिवार को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं जिले में कांग्रेस की ओर से भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी राजस्थान सरकार को अस्थिर करने के कार्य कर रही है.

Rajsamand news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, राजसमंद न्यूज
कांग्रेस जिला अध्यक्ष बोले, बीजेपी के मंसूबे नहीं होंगे कामयाब

By

Published : Jul 25, 2020, 8:45 PM IST

राजसमंद.प्रदेश में जारी सियासत घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी की ओर से शनिवार को प्रदेश भर में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया है. कांग्रेस की ओर से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा गया कि भाजपा अलोकतांत्रिक तरीकों से राजस्थान सरकार को अस्थिर करने के कार्य का करने का काम कर रही है.

इसे लेकर राजसमंद जिला मुख्यालय पर पुरानी कलेक्ट्री के सामने धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. धरने में संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है.

प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से लड़ रही है, और भाजपा धन में मद में अंधे होकर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर जनता की तरफ से चुनी हुई कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का कार्य कर रही है. वहीं पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव लोकतंत्र संविधान को बचाया है. लेकिन भाजपा की ओर से जिस प्रकार से दबाव बनाकर सीबीआई की जांच से लेकर ईडी और विधायकों की खरीद फरोख्त कर सरकार सत्ता हासिल करना चाहती है.

पढ़ें:बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा- कांग्रेस अलोकतांत्रिक तरीके से बना रही दबाव

जिसमें उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. इस मौके पर पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार, बंशीलाल गहलोत, पीसीसी सदस्य गुण सागर कर्णावत, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, सुंदर लाल कुमावत, सचिव कुलदीप शर्मा, बहादुर सिंह चारण सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इसी तरह जालोर में भी जिला मुख्यालय पर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही राजस्थान सरकार को अस्थिर करने को लेकर भाजपा पर आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details