राजसमंद.जिला कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत संचालित गतिविधियों एनओएलबी की भौतिक और वित्तिय प्रगति, सामुदायिक और मॉडल आईईसी शौचालयों की प्रगति, ओएडीएफ प्लस सर्वे की प्रगति, सहित जन सूचना पोर्टल की प्रगति और नए आईएचएचएल की प्रगति आदि की समीक्षा की.
बता दें कि कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में समीक्षा बैठक ली. वहीं उन्होंने इस अवसर पर सामुदायिक और आईईसी मॉडल शौचालयों के उपयोग की समीक्षा ब्लॉकवार की मरम्मत के साथ ही समस्त विकास अधिकारियों को इन शौचालयों के आॉपरेशन और मेन्टेनेन्स किए जाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा भी की, जिसमें उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि, नरेगा योजनान्तर्गत कोई भी कार्य स्वीकृति के अभाव में वंचित न रहे. वहीं उन्होंने समस्त अपूर्ण कार्य आगामी पखवाड़े तक पूर्ण किए जाने के निर्देश प्रदान किए. साथ ही निरंतर पर्यवेक्षण कर मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी मिले, इसके लिए कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को निर्देशित भी किया.
यह भी पढ़ें:Chakka Jam : राजधानी के चारों 'दरवाजे' आज होंगे 3 घंटे के लिए बंद, कांग्रेस का प्रदेशव्यापी समर्थन
साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूरों को समय पर टी प्लस चार के आधार पर भुगतान सुनिश्चित करें और रिजेक्टेड भुगतान का पुनः रिजनरेशन किया जाए. वहीं श्रमिकों को समय पर हो यह भी सुनिश्चित करें, साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी पंचायत समिति में बीस से अधिक ट्रांजेक्सन रिजेक्ट नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जाए. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद निमिषा गुप्ता राजसमन्द ने समस्त विकास अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश प्रदान किए कि जो भी कार्य अपूर्ण है या नए स्वीकृत में है. वे समय पर और गुणवत्तापूर्वक पूर्ण हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए.
साथ कहा कि कर्मचारियों को पाबंद करें कि वे कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें. वहीं उन्होंने निर्माण कार्यों की यूसी, सीसी समय पर समायोजन कराने, और समय-समय पर योजनाओं की रिव्यू करने, पात्रा जैसे लाभार्थीयों को योजनाओं की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने सहित मगरा, सांसद और विधायक मद, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:73वां दिन : आज तीन घंटे का चक्का जाम, किसानों को रोकने के लिए 50 हजार जवान तैनात
वहीं जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें द्वितीय चरण की ठोस और तरल कचरा प्रबंधन डीपीआर अनुमोदन की चर्चा की गई. वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिशा गुप्ता की ओर से ब्लॉकवार प्राप्त डीपीआरों की समीक्षा की गई. वहीं इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शक्ति सिंह भाटी, अनिल सनाढ्य अधिशाषी अभियंता नरेगा, नानालाल जिला समन्वयक एसबीएम, विरेन्द्र धनावत अधिशाषी अभियंता वारटसेड, विकास अधिकारी भुवनेष्वर सिंह राजसमन्द, राकेष पुरोहित आमेट सहित विभिन्न योजना के प्रभारी और कर्मचारी मौजूद रहे.