राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान@ 0.8 डिग्री - राजसमंद तापमान 0.8 ° C

प्रदेशभर में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच राजसमंद जिले में भी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. शनिवार सुबह यहां न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री तक पहुंच गया.

राजसमंद में ठंड, cold in Rajsamand
राजसमंद में कड़ाके की ठंड

By

Published : Dec 28, 2019, 12:39 PM IST

राजसमंद. राजसमंद जिले में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. शनिवार सुबह 10:30 बजे तक अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. एकदम से तापमान में आई गिरावट के कारण शहर के बाशिंदों की दिनचर्या पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है.

राजसमंद में तापमान पहुंचा 0.8 डिग्री सेल्सियस

शुक्रवार देर शाम से ही कड़ाके की ठंड के कारण शहर के निवासी अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दिए. वहीं सुबह 9:00 बजे तक आसमान में कोहरा छाया रहा. इससे वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ें: झालावाड़: यहां से गुजरी थी भगवान राम की सेना....

शनिवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड के कारण अब लोगों की दिनचर्या भी बदल रही है. लोग सुबह देर से सोकर उठ रहे हैं. बाजार भी देर से ही खुले हुए दिखाई देते हैं. इस भीषण सर्दी से किसानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह खेत में काम करने के लिए उन्हें मजबूरन परेशान होना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details