राजसमंद.जिला चिकित्सा अधिकारी जेपी बुनकर ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिले में स्थिति नियंत्रण में है. पिछले दिनों भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल से जो नाम सामने आए थे. उन सभी की स्कैनिंग कर ली गई है और सभी स्वस्थ हैं. वहीं 9 लोगों का सैंपल लिया गया था और जांच रिपोर्ट में सभी नेगेटिव पाए गए हैं.
चिकित्सा अधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि राज्य सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है और बीमारी की गंभीरता को देखते हुए जो शट डाउन का निर्णय लिया है. उसे आम जनता गंभीरता से पालन करें. घर में ही रहे और जरूरी काम होने पर ही बाहर निकले.