राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद आएंगे सीएम गहलोत - एक दिवसीय दौरे पर

शुक्रवार को मुख्यमंत्री गहलोत एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद जाएंगे. जहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन की ओर की जा रही तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

राजसमंद की खबर, Gehlot to visit rajsamand
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Mar 13, 2020, 5:16 PM IST

राजसमंद.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद आएंगे. इसे लेकर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री गहलोत पहले जिले के देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के श्री गुरु सौभाग्य मदन गोशाला का शुभारंभ करेंगे.

एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद आएंगे सीएम गहलोत

ये गोशाला अत्याधुनिक तकनीक से लैस 300 बीघा जमीन पर लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से बना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोशाला के उद्धाटन के बाद सीएम नेशनल हाईवे 8 और बरगढ़ रीको इंडस्ट्रीज का उद्धाटन करेंगे. साथ ही देवगढ़ कर्णी माता मेला ग्राउंड पर विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

पढ़ें:किरण रिजिजू से सांसद दीया कुमारी की मुलाकात, राजसमंद में खेल स्टेडियम का मुद्दा भी उठाया

14 मार्च को होली चतुर्मास है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री गोशाला का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन की ओर की जा रही तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वहीं मुख्यमंत्री गहलोत के साथ राजस्थान सरकार के कई मंत्री भी शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details