राजसमंद. कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन के चलते शहरी क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों पर छाया रोजी-रोटी का संकट दूर करने के लिए राजसमंद नगर परिषद ने ऐसे परिवारों की मदद के लिए तैयारी कर ली है और शीघ्र ही इसे कार्य रूप में लाया जाएगा.
वहीं, परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश और मार्गदर्शन में परिषद के इस संबंध में तत्परता से जुट गया है. इसके तहत जनसहयोग जुटाकर दिहाड़ी मजदूरी पर आकषित ऐसे परिवारों को 2 जून की रोटी मुहैया कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरंभिक तौर पर परिषद ने ऐसे परिवारों को चिन्हित करके प्रक्रिया शुरू करके हुए सभी पार्षदों से अपने क्षेत्रों में निवासरत ऐसे लोगों की सूचना देने का आग्रह किया है. इस पर सभापति सुरेश पालीवाल सहित पार्षद शीघ्रता से मानव सेवा के इस कार्य में हाथ बताने में जुट गए हैं और उन्होंने सोमवार दोपहर तक इस आशय की सूचना उपलब्ध करा दी है.