राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आया नगर परिषद, जनसहयोग खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार, जल्द होगा वितरण - Rajsamand Municipal Council

राजसमंद में कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए लॉकडाउन किया गया है. साथ ही दिहाड़ी मजदूरों पर छाया रोजी रोटी के संकट को भी दूर करने के लिए राजसमंद नगर परिषद ने ऐसे परिवारों की मदद के लिए तैयारी पूरी कर ली है. जिसके बाद जल्द ही इसे कार्य रूप में लाया जाएगा.

राजसमंद की खबर, Rajsamand Municipal Council
दिहाड़ी मजदूर की मदद के लिए आगे आया नगर परिषद

By

Published : Mar 23, 2020, 5:51 PM IST

राजसमंद. कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन के चलते शहरी क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों पर छाया रोजी-रोटी का संकट दूर करने के लिए राजसमंद नगर परिषद ने ऐसे परिवारों की मदद के लिए तैयारी कर ली है और शीघ्र ही इसे कार्य रूप में लाया जाएगा.

दिहाड़ी मजदूर की मदद के लिए आगे आया नगर परिषद

वहीं, परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश और मार्गदर्शन में परिषद के इस संबंध में तत्परता से जुट गया है. इसके तहत जनसहयोग जुटाकर दिहाड़ी मजदूरी पर आकषित ऐसे परिवारों को 2 जून की रोटी मुहैया कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरंभिक तौर पर परिषद ने ऐसे परिवारों को चिन्हित करके प्रक्रिया शुरू करके हुए सभी पार्षदों से अपने क्षेत्रों में निवासरत ऐसे लोगों की सूचना देने का आग्रह किया है. इस पर सभापति सुरेश पालीवाल सहित पार्षद शीघ्रता से मानव सेवा के इस कार्य में हाथ बताने में जुट गए हैं और उन्होंने सोमवार दोपहर तक इस आशय की सूचना उपलब्ध करा दी है.

पढ़ें-राजसमंदः फतेहपुर में पैंथर ने किया ग्रामीणों पर हमला, दो लोग जख्मी

आयुक्त ने बताया कि ऐसे परिवार की सहायता के लिए जनसहयोग से सामग्री जुटा ली है. तथा हाथों-हाथ खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार करा लिए हैं. इन पैकेट्स में आटा, दाल, चावल, तेल, मिर्ची, हल्दी, नमक सहित अन्य सामग्री शामिल है. परिषद ने फिलहाल 500 पैकेट तैयार कराए हैं. तथा पार्षदों से प्राप्त सूचनाओं का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग कार्मिकों से सत्यापन कराया जा रहा है और जल्द ही पैकेट पात्र परिवारों में वितरण कराए जाएंगे ताकि इन्हें राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details