राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सदस्यता अभियान में गति लाने के लिए राजसमंद पहुंचे भाजपा के संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर - राजस्थान

राजसमंद में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शनिवार को राजसमंद जिले के प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सदस्यता अभियान से लोगों को जोड़ा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सदस्यता लेना देश से जुड़ने के समान है.

राजसमंद में भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर

By

Published : Jul 20, 2019, 9:50 PM IST

राजसमंद.भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद आए. राजसमंद जिले के प्रवास पर रहे चंद्रशेखर ने जिले में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कई कार्यक्रमों में शिरकत की. वहीं सदस्यता अभियान में गति लाने के लिए मंडल स्तर के कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने और पार्टी की विचारधारा के बारे में लोगों को बताया.

संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान का कार्यक्रम 6 जुलाई से 11 अगस्त तक चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बूथ में सदस्यता मोर्चा और पार्टी के द्वारा कैंप लगाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का काम चल रहा है. हर बूथ में घर-घर जाकर सदस्यता दिलाने को लेकर सदस्यता दिलाना.साथ ही इस चुनाव में हम जिन बूथों पर कमजोर रहे उनमें भी सदस्यता दिलाने का काम कर रहे है.

राजसमंद में भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का उद्देश्य है. देश से जुड़ना देश की सुरक्षा से जुड़ना, गरीबों के लिए समर्पित मोदी सरकार से जुड़ना. वहीं इस सदस्यता अभियान के सभी कार्यक्रमों में राजसमंद विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी भी मौजूद रहीं. जगह-जगह रुक कर लोगों को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान से भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने जोड़ा. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details