राजसमंद. जिला मुख्यालय पर बना नया राजनगर बस स्टैंड अब धूल फांक रहा है. लाखों रुपए की लागत से बना राजनगर बस स्टैंड का उद्घाटन हुए काफी समय हो गया है. लेकिन अभी तक बस स्टैंड सुचारू व्यवस्था में प्रारंभ नहीं हो पाया है.जानकारी के मुताबिक राज नगर बस स्टैंड का लोकार्पण सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने गौरव यात्रा प्रारंभ करते हुए कांकरोली के जेके स्टेडियम से किया था.
11 महीने से धूल फांक रहा राजनगर बस स्टैंड, असामाजिक तत्वों के लिए बना बसेरा - started
राजसमंद में लाखों रुपए की लागत से बना राजनगर बस स्टैंड का उद्घाटन हुए काफी समय हो गया है,लेकिन अभी तक बस स्टैंड सुचारू व्यवस्था में प्रारंभ नहीं हो पाया. वहीं जिले के लोगों को बस स्टैंड के शुरू होने का इंतजार कर रहे है.
करीब 11 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक भी यह बस स्टैंड सुचारू व्यवस्था में प्रारंभ नहीं हो पाया.जिसके कारण यहां के बाशिंदों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.आपको बता दें कि करीब 71 लाख 67 हजार रुपए की लागत से बना यह बस स्टैंड अब धूल मिट्टी के अंबार से भरा हुआ. वहीं दूसरी तरफ बस स्टैंड की बिल्डिंग में शराब की बोतलें भी बिखरी हुई दिखाई देती है.
जिसके कारण यह बस स्टैंड शराबियों का अड्डा बन चुका है. वही बस स्टैंड की खाली जमीन पर ओवरलोडिंग ट्रक खड़े रहते हैं. राजसमंद के बाशिंदों को राज नगर बस स्टैंड प्रारंभ होने का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अभी तक भी लोकार्पण होने के बाद भी यह बस स्टैंड चालू नहीं हो पाया.