राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः एसआरके कॉलेज में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन - पॉलिथीन मुक्त राष्ट्र

राजसमंद में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर एसआरके कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल भी एसआरके कॉलेज पहुंचे.

राजसमंद की खबर, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, Blood donation camp

By

Published : Oct 2, 2019, 8:00 PM IST

राजसमंद. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजसमंद जिले में भी महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर एसआरके कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया.

गांधी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

बता दें कि करीब 65 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया. वहीं, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल भी एसआरके कॉलेज पहुंचे. जहां रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया. वहीं, महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जिले भर में अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

पढ़ें-'स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत 2019' के सर्वेक्षण में जयपुर जंक्शन को देश में मिला पहला स्थान

एसआरके कॉलेज में जहां एक ओर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. तो वहीं, दूसरी तरफ छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर शपथ ली. कि वे पॉलिथीन मुक्त राष्ट्र बनाने को लेकर लोगों से आह्वान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details