राजसमंद. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजसमंद जिले में भी महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर एसआरके कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया.
बता दें कि करीब 65 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया. वहीं, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल भी एसआरके कॉलेज पहुंचे. जहां रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया. वहीं, महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जिले भर में अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.