राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद सीट पर दिवंगत माहेश्वरी की बेटी की दावेदारी के लिए जयपुर दरबार तक लॉबिंग में जुटे नेता - Rajsamand News

राजसमंद विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अब बीजपी के नेताओं ने खुलकर अपनी दावेदारी जतानी शुरू कर दी है. वहीं निकाय चुनाव में साइडलाइन किए गए दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी गुट के नेताओं ने जयपुर दरबार में, किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति के लिए गुहार लगाई है.

late Kiran Maheshwari  राजसमंद विधानसभा सीट  राजसमंद न्यूज  राजस्थान पॉलिटिक्स  राजस्थान में उपचुनाव  By-elections in Rajasthan  Rajasthan Politics  Rajsamand News  Rajsamand assembly seat
दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी और बेटी दीप्ति

By

Published : Feb 3, 2021, 11:11 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 11:18 AM IST

राजसमंद.राजसमंद विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर अब बीजेपी की खींचतान जयपुर तक पहुंच गई है. नगर परिषद चुनाव में साइडलाइन किए गए दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी गुट के नेताओं ने जयपुर में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया और संगठन मंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात की. साथ ही माहेश्वरी की बेटी दीप्ति को बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की.

दिवंगत किरण माहेश्वरी के बेटी दीप्ति आमजन के बीच

बीजेपी कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधियों ने आलाकमान को यह भरोसा दिलाया कि अगर पार्टी दीप्ति को प्रत्याशी बनाती है तो यह सीट वो बीजेपी की झोली में डाल देंगे. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व को यह विश्वास दिलाया कि वह पिछले 15 साल से जमीनी स्तर पर दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी ने काफी मेहनत की है. ऐसे में जनता के बीच उनकी काफी अच्छी पकड़ और पैठ है. हम किरण माहेश्वरी के नाम पर जनता से वोट मांगकर यह सीट बीजेपी की झोली में डाल देंगे.

यह भी पढ़ें:गहलोत, माकन और डोटासरा के बीच राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चला महामंथन, सीएम आवास पर आज होगी बैठक

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात करने वालों में राजसमंद प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य, बीजेपी नेता बहादुर सिंह राठौड़, सत्यप्रकाश काबरा और सत्तू पूर्बिया सहित 20 से अधिक पदाधिकारी शामिल रहे. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने नव-निर्वाचित प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ और उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर का स्वागत किया.

Last Updated : Feb 3, 2021, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details