कुंभलगढ़ (राजसमंद): मेवाड़ के कुंभलगढ़ में भाजपा (BJP) के दो दिवसीय चिंतन शिविर का (Kumbhalgarh Chintan Shivir) आज समापन हो गया. इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) राजस्थान के अमरनाथ (Amarnath) कहे जाने वाले कुंभलगढ़ (Kumbhalgarh) में स्थित भगवान परशुराम महादेव (Bhagwan Parshuram) के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे.
कुंभलगढ़ में BJP : 2 दिवसीय चिंतन बैठक का आज समापन, इन बिंदुओं पर चर्चा की संभावना!
मंदिर के पुजारी ने पूनिया को विधि-विधान से पूजा अर्चना करवाई, उन्हें मेवाड़ी पगड़ी (Mewari Pagdi) पहनाकर उनका स्वागत किया. काफी लंबी चढ़ाई और सीढ़ियां चढ़ने के बाद पूनिया ने कहा कि यह भी जीवन का अद्भुत आनंद है. अरावली की पहाड़ियों (Aravali Hills) में बसे 'मेवाड़ के अमरनाथ' तक पहुंचने के लिए पूनिया ने करीब ढाई किलो मीटर की पैदल यात्रा की. कड़ी चढ़ाई चढ़ महादेव जी के दर्शन किए.
सतीश पूनिया (Satish Poonia) के दर्शन को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाएं हैं. सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर पूनिया अचानक प्रभु के दर्शन करने क्यों पहुंच गए? उन्होंने क्या प्रार्थना की.
चर्चा तो लोगों से घुलने मिलने की भी
पूनिया (BJP State President Satish Poonia) मंदिर से वापस आते समय कल्पवृक्ष वाटिका स्थित कई दुकानदारों और आम श्रद्धालुओं से मिले. उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान उन्हें दुकानदार नारायण ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया. बताया कि कैसे उन्हें लंबे समय से नरेगा का पैसा नहीं मिल पा रहा है. जो मिल भी रहा है वो समय पर नहीं मिल रहा.
पुनिया (BJP State President Satish Poonia) ने नारायण लाल के परिवार के बारे में भी पूछा. ऐसे में नारायण ने कहा कि साहब आप तो मुझे अपने मोबाइल नंबर दें. फिर उन्होंने अपना मोबाइल नंबर नारायण लाल की डायरी में लिख दिया. साथ पूनिया ने गुजरात से आए एक परिवार से भी मुलाकात की. उन्हें अपना गुजरात कनेक्शन भी बताया. बोले- हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वहीं से आते हैं.
बच्चे से पूछा- कहां पढ़ती हो?
इस दौरान एक बच्चे से मिले तो पूछा कि आप कौन से स्कूल में पढ़ते हैं? जवाब मिला 'लोटस वैली' में. जिस पर पूनिया ने (BJP State President Satish Poonia) ने बेलौस कहा- दोबारा बोलो ये हमारा चुनाव चिन्ह है.
दुकानदार ने दिया पत्नी के पसंद वाला फल
वहीं दुकानदार नारायण ने कुंभलगढ़ का प्रसिद्ध फल सीताफल पूनिया को दिया. कहा साहब यह हमारे यहां का प्रसिद्ध है. जिस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President Satish Poonia) बोले- यह मेरी धर्मपत्नी को पसंद है, इसलिए मैं इसे जयपुर लेकर जाऊंगा.
चिंतन शिविर से निकला अमृत भाजपा का
राजसमंद में भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय चिंतन बैठक समाप्त हो गई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. 2 दिन चले इस महामंथन में 2023 के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गहन मंथन हुआ. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को फतह करने की रणनीति पर विमर्श हुआ. बैठक की समाप्ति के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहा कि इस दो दिवसीय चिंतन बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है.ऐसे में इस दो दिवसीय चिंतन बैठक में जो अमृत निकलेगा उससे भाजपा को फायदा होगा और जो विष निकला है वह कांग्रेस के खाते में है.