राजसमंद. जिला भाजपा ने एक बार फिर प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. भाजपा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जिले में विरोध अभियान चलाने की चेतावनी दी है.
राजसमंद भाजपा जिला प्रभारी मदन दिलावर के खिलाफ रामगंज मंडी में महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब स्थानीय भाजपा नेताओं में रोष व्याप्त हैं. भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार और प्रशासन को आड़े हाथ लिया है.
भाजपा ने प्रशासन पर लगाया पक्षपात करने का आरोप राजसमंद जिला भाजपा महामंत्री सुनील जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार कनिष्ठ कार्यकर्ताओं के खिलाफ जबरन मुकदमे दर्ज करवा रही है. वहीं, उन्होंने गुरुवार को राजसमंद नगर परिषद के नवनियुक्त सभापति और उपसभापति की धन्यवाद रैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब राजसमंद में तीन से चार हजार व्यक्तियों के सभापति रैली निकाल सकते हैं और रैली में कोर्णाक गाइडलाइन की धज्जियां उड़ने के बावजूद भी वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने रहते हैं. जोशी ने कहा कि प्रदेश में सभी के लिए कानून और नियम समान है. ऐसे में प्रशासन को सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए.
पढ़ें-देवगढ़ में यातायात नियमों को पालन के लिए चालकों को किया गया जागरूक...उपखंड अधिकारी ने कही ये बात
सुनील जोशी ने कहा कि सरकारें आती है और जाती रहती हैं, लेकिन प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी वहीं रहते हैं. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों को किसी भी राजनीतिक दल का विशेष से नहीं होकर सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए. भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन की ड्रेस का फोटो नीतियों के विरोध में जिला भाजपा विरोध अभियान चलाएगी.