इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 7000 प्रतिमाह, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 53 सौ प्रतिमाह और आंगनवाड़ी सहायिका का मानदेय 4000 प्रतिमाह होगा. वहीं मानदेय की बढ़ोतरी 1 अक्टूबर 2019 से लागू होगी.
मानदेय बढ़ने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर - salary
राजसमंद में चल रही आंगनवाड़ी के कार्यकर्ताओं के लिए गहलोद सरकार ने मानदेय में बढ़ोत्तरी कर लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को खुश करने का काम किया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर की है. वहीं मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
Anandwadi workers are happy with the rise of salary
आपको बता दें कि पिछले दिनों आंगनबाड़ी संघ ने 8 मार्च से प्रदेश में हड़ताल करने की चेतावनी दी थी. जिसे सरकार ने वार्ता के जरिए स्थगित कराया था. वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का मानदेय केंद्र सरकार और राज्य सरकार वाहन करती है, लेकिन राज्य सरकार ने अपने अंश का हिस्सा राशि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को बढ़ा दिया है.
Last Updated : Mar 11, 2019, 5:59 PM IST