राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आकाश अंबानी ने श्रीनाथजी मंदिर से की जिओ 5G की शुरुआत - Rajsamand Shrinathji temple

रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी पत्नी श्लोका अंबानी के साथ शनिवार (Akash Ambani Launched Jio 5G Services) को राजसमंद स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे. यहां धनतेरस के मौके पर आकाश अंबानी ने मंदिर के मोती महल से जिओ 5G सेवा की शुरुआत की.

Reliance Jio Chairman Akash Ambani
Reliance Jio Chairman Akash Ambani

By

Published : Oct 22, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 4:28 PM IST

नाथद्वारा(राजसमंद).धनतेरस के अवसर पर नाथद्वारा नगर स्थित श्रीनाथजी मंदिर से रिलायंस जिओ के चेयरमेन आकाश अंबानी और मंदिर के गोस्वामी विशाल बावा ने मोती महल से जिओ 5G सेवा की शुरुआत की. इस अवसर पर चिरंजीवी विशाल बावा ने तिलकायत महाराज की ओर से सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए अंबानी को 5G के सफल होने का आशीर्वाद दिया.

विशाल बावा ने कहा कि शुरू से ही मंदिर रूढ़िवादिता से दूर रहा है. मंदिर वैष्णवों की सुविधार्थ तकनीकी (Akash Ambani Launched Jio 5G Services in Rajasthan) परिवर्तन को अपनाते हुए आधुनिकता की ओर अग्रसर रहा है. उन्होंने बताया कि सबसे पूर्व श्रीनाथजी मंदिर से ही नगर में बिजली की व्यवस्था हुई थी. तिलकायत राकेश महाराज ने मंदिर की रसोई में एलपीजी की सुविधा करवाई थी. अब ये बड़े ही हर्ष का विषय है कि देश में जिओ के 5G टावर की शुरुआत श्रीनाथजी मंदिर से हो रही है.

आकाश अंबानी ने श्रीनाथजी मंदिर से की जिओ 5G की शुरुआत

पढ़ें.Mukesh Ambani in Rajasthan: मुकेश अंबानी पहुंचे नाथद्वारा, श्रीनाथजी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

जिओ के चेयरमेन आकाश अंबानी ने कहा कि उनके परिवार की सोच है कि टेक्नोलॉजी सभी के लिए (Jio 5G Services in Rajasthan Nathdwara) समान होनी चाहिए. इसीलिए मेट्रो सिटीज के साथ ही नाथद्वारा जैसे शहरों में भी इसकी सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि शनिवार को नाथद्वारा व चेन्नई में एक साथ 5G के साथ पावर वाईफाई सेवा की लॉन्चिंग की गई है.

इससे पूर्व आकाश अंबानी ने अपनी पत्नी श्लोका अंबानी के साथ श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए. मंदिर परंपरानुसार उनका स्वागत किया गया. वहीं लॉन्चिंग के बाद आकाश अंबानी नाथद्वारा से वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए. बता दें कि 5G की शुरुआत को लेकर मंदिर परिसर में ट्रांसमीटर लगाया गया है. शहर के लिए 5G की सुविधा रहेगी. इसकी रेंज करीब एक किलोमीटर तक रहेगी. मंदिर के बाद गोशाला में 5जी टावर शुरू होगा. वहीं नाथद्वारा शहर में जिओ के करीब 26 टावर लगेंगे जिनके दिसंबर माह तक चालू होने की संभावना है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details