राजसमंद.केंद्र सरकार ने राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र की 89 किमी सड़क के लिए 9 करोड़ 34 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. स्वीकृति पर मोदी सरकार का सांसद दीयाकुमारी ने आभार जताया है.
सांसद दीया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र में पिछले काफी समय से सड़कों की खस्ता हालत के कारण आवागमन में परेशानी हो रही थी. बरसात और भार क्षमता से अधिक बड़े वाहनों के आवागमन से सड़के क्षतिग्रस्त हो गई थी.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2298 नए मामले, 66 मरीजों की मौत
अब केंद्र सरकार ने लगभग 10 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है. जल्दी ही सुधारीकरण का कार्य शुरू हो जाएग. जिससे आवागमन में सुगमता बनेगी और जो सड़के सूची में नहीं आ पाई हैं. उसकी सूची भी विभाग को वापस भेजी जाएगी. संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभाओं भीम, नाथद्वारा, डेगाणा, मेडता और जैतारण की 89 किमी की सड़कों के लिए 9 करोड़ 34 लाख का बजट स्वीकृत हुआ है.
राजसमंद: नाथद्वारा अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का हुआ शिलान्यास, वर्चुअल माध्यम से जुड़े विधानसभा अध्यक्ष
नाथद्वारा नगर के श्री गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में रविवार को नगर पालिका की ओर से बनवाए जा रहे ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के भवन का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े.