राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी के आंकड़ों में तेज गति से इजाफा हो रहा है. बुधवार को आई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 26 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1875 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक 24 मरीजों की मौत हो चुकी है.
बुधवार को आई रिपोर्ट में राजसमंद ब्लॉक से 16, कुंभलगढ़ से 4, खमनोर से 2, भीम, देवगढ़, आमेट और नाथद्वारा से एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है.
पढ़ें-झुंझुनू में कोरोना के 49 नए मामले, 1 की मौत
फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन
इसी के साथ पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में पूरे राज्य में फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन आगामी 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. जिसके अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारी, आशा सहयोगिनी, एएनएम, नर्स लैब टेक्नीशियन फार्मेसिस्ट चिकित्सक, सब सेंटर पीएससी सीएससी ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्य रहे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहयोग नियम शहरी स्थानीय निकाय में कार्य करने वाले कर्मचारियों की एनडीसी स्कैनिंग की जाएगी स्कैनिंग के तहत हाइपरटेंशन डायबिटीज एवं कॉमन कैंसर ओरल सवाई कल कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी.
वहीं, परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आगामी अक्टूबर महीने से जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर 32 नियत सेवा दिवसों का आयोजन किया जाएगा.