राजसमंद.जिले के नाथद्वारा नगर में एक बार फिर हुए कोरोना विस्फोट से नगर में दहशत का माहौल है. शनिवार को 20 और लोगों के कोविड संक्रमित पाए जाने की खबर से नाथद्वारा नगर में सनसनी फैल गई.
चिकित्सा अधिकारी एमएल मीणा ने बताया कि RNT मेडिकल कॉलेज उदयपुर से सुबह आई रिपोर्ट में नगर के आदर्श नगर क्षेत्र के 20 लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव लोगों में 8 महिला, 9 पुरुष, 3, 4, 9 और 11 वर्षीय बच्चे शामिल है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. शुक्रवार को ही उपखड़ अधिकारी ने कर्फ्यू को कंटेनमेंट एरिया के अलावा बाकी शहर से हटाते हुए नगरवासियों को राहत प्रदान की थी.
उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल ने जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के तुरंत बाद एक आदेश जारी कर नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र में 20 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित मिलने से आदर्श नगर और आस-पास में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया.