राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में सामने आए 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 321 पर - covid 19 news cases in rajsamand

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, राजसमंद में सोमवार देर रात को 3 और मंगलवार की सुबह 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 321 पर पहुंच गया है.

राजस्थान न्यूज, rajsamand news
जिले में मंगलवार को सामने आए 2 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 7, 2020, 12:00 PM IST

राजसमंद.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर देश और प्रदेश में लगातार जारी है. हर गुजरते दिन के साथ इस महामारी के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. राजसमंद में भी सोमवार देर रात को आई रिपोर्ट में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहीं, मंगलवार सुबह 2 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले. जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 321 पर पहुंच गया है.

राजसमंद में कोरोना के दो नए मरीज

बता दें कि इन लोगों को संस्थागत आइसोलेशन में रखते हुए पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, 210 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाकर बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं. इनके अलावा अन्य लोगों का इलाज संस्थागत आइसोलेशन में जारी है.

पढ़ें-Covid-19 की चुनौतियों और संभावनाओं पर वेबीनार, राज्यपाल भी जनजाति लोगों की इम्यूनिटी पावर के कायल

वहीं, शहर के कांकरोली थाना क्षेत्र में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रखा गया है. प्रशासन की ओर से दूध और मेडिकल की दुकान के अलावा सभी दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से इस महामारी से सावधानी बरतने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके माध्यम से लोगों को जन जागृति अभियान के तहत कोरोना महामारी को लेकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को लेकर अपील भी की जा रही है.

सोमवार को भी सामने आए थे 3 नए मरीज...

जिले में सोमवार को भी 3 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया था. बता दें कि सोमवार को मिले 3 नए मरीजों में सभी प्रवासी है, जो मुंबई और दुबई से राजसमंद पहुंचे थे. जिसके बाद इनकी कोरोना की जांच कराई गई, जिसमें तीनों व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details