राजसमंद.जिले में कोरोना वायरस के आंकड़ों में हर रोज इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को प्राप्त कोरोना सैंपल की अलग-अलग जांच रिपोर्ट में राजसमंद में 14 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से राजसमंद ब्लॉक से 6, नाथद्वारा से दो, खमनोर से दो, रेलमगरा से 3, आमेट से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. वहीं, नाथद्वारा निवासी कोरोना पॉजिटिव 80 वर्षीय वृद्ध की और राजसमंद निवासी 63 वर्षीय वृद्ध की उदयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि, राजसमंद के 63 वर्षीय व्यक्ति की सांस में तकलीफ होने पर परिजन 25 अगस्त को उदयपुर लेकर गए थे. जहां मरीज का कोरोना सैंपल लिया गया था. 27 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद 27 अगस्त की रात को मरीज की मौत हो गई. साथ ही नाथद्वारा निवासी 80 वर्षीय वृद्ध जो पूर्व में हृदय रोग से भी ग्रसित थे.
उनको परिजनों ने उदयपुर के एक निजी चिकित्सालय में 24 अगस्त को भर्ती करवाया था. जिसके बाद उसी दिन वृद्ध का भी कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया था. जिले में अब तक 1181 पॉजिटिव आ चुके हैं. अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 983 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि वर्तमान में कोरोना के 176 एक्टिव केस हैं.