राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कोरोना के 14 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1181 - राजस्थान न्यूज

राजसमंद में कोरोना के कहर में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1181 पर पहुंच चुकी है.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasmand news, rajasthan news
राजसमंद में 14 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

By

Published : Aug 28, 2020, 9:48 PM IST

राजसमंद.जिले में कोरोना वायरस के आंकड़ों में हर रोज इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को प्राप्त कोरोना सैंपल की अलग-अलग जांच रिपोर्ट में राजसमंद में 14 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से राजसमंद ब्लॉक से 6, नाथद्वारा से दो, खमनोर से दो, रेलमगरा से 3, आमेट से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. वहीं, नाथद्वारा निवासी कोरोना पॉजिटिव 80 वर्षीय वृद्ध की और राजसमंद निवासी 63 वर्षीय वृद्ध की उदयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि, राजसमंद के 63 वर्षीय व्यक्ति की सांस में तकलीफ होने पर परिजन 25 अगस्त को उदयपुर लेकर गए थे. जहां मरीज का कोरोना सैंपल लिया गया था. 27 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद 27 अगस्त की रात को मरीज की मौत हो गई. साथ ही नाथद्वारा निवासी 80 वर्षीय वृद्ध जो पूर्व में हृदय रोग से भी ग्रसित थे.

उनको परिजनों ने उदयपुर के एक निजी चिकित्सालय में 24 अगस्त को भर्ती करवाया था. जिसके बाद उसी दिन वृद्ध का भी कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया था. जिले में अब तक 1181 पॉजिटिव आ चुके हैं. अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 983 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि वर्तमान में कोरोना के 176 एक्टिव केस हैं.

पढ़ें:बीकानेर में इलाज के दौरान 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 37 नए केस रिपोर्ट

अजमेर के नसीराबाद में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 164 पर...

शहर के नसीराबाद कस्बे में कोरोना के पॉजिटिव मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में एक नए कोरोना संक्रमित मामले की पुष्टि हुई है. जिसके बाद नसीराबाद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 164 पर पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details