प्रतापगढ़.जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के करौली गांव में पेड़ से लटका विवाहिता का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्ठल का मुआयना किया. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं मृतका के पति ने अपने ही भाइयों और भतीजों पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है.
प्रतापगढ़ः पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव, पति ने अपने ही भाई और भतीजों पर लगाया हत्या का आरोप - marriage of married woman's body found
प्रतापगढ़ में पेड़ से लटका विवाहिता का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव
मिली जानकारी के अनुसार देवगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले भगवान लाल मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि एक जमीन को लेकर उसका अपने भाई के साथ कुछ समय से विवाद चल रहा है. जिसको मीणा के भाई और भतीजे हड़पना चाहते हैं. इस विवाद के लेकर पिछले 1 सप्ताह से उसके भाई वीरजी और उसके लड़के प्रभुलाल ,भंवरलाल और अनिल उसको जान से मारने की धमकियां दे रहे थे, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.