राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: समरथ कुमावत हत्याकांड के तीन शूटर गिरफ्तार, दो साल पहले की थी निर्मम हत्या - Murder case in Pratapgarh

प्रतापगढ़ पुलिस ने दो साल पहले की गई समरथ कुमावत की हत्या के मामले में तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है. तीनों शूटर प्रतापगढ़ जिला पुलिस के टॉप टेन में शामिल थे, तीनों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीमें बनाई थी.

Three shooters arrested, प्रतापगढ़ न्यूज़
प्रतापगढ़ के समरथ कुमावत हत्या मामले में शूटर गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2020, 8:52 AM IST

प्रतापगढ़.पुलिस ने समरथ कुमावत हत्या मामले में तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है. तीनों शूटर प्रतापगढ़ जिला पुलिस के टॉप टेन में शामिल थे, तीनों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. संचई गांव के रहने वाले समरथ कुमावत की निर्मम हत्या दो साल पहले की गई थी.

पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि समरथ कुमावत 3 नवंबर 2018 को घर से बाइक लेकर प्रतापगढ़ जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में कडियावद गांव के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे तीन लोगों ने उसे बाइक से गिराया और गला रेतकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में मृतक के भाई शांतिलाल ने शिकायत दी थी. इसमें गांव के कुछ लोगों, झांसड़ी, अखेपुर के कुछ लोगों पर आरोप लगाया था. शिकायत में कहा था कि अखेपुर के कुछ लोगों ने भी समरथ को जान से मारने की धमकी दी थी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था

पढ़ें:अलवर: डेढ़ बीघा जमीन की खातिर पति ने पत्नी को रास्ते से हटाया, आरोपी सहित 3 गिरफ्तार

थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया कि जांच में सामने आया है कि समरथ के खेत के पास गायरी समाज का देवरा भी था. इसे लेकर विवाद चल रहा था. इस पर अखेपुर के रोशम ने दोनों पक्षों के बीच समझाइश की कोशिश की थी. इस पर रोशम और समरथ के बीच विवाद हो गया था. इस पर रोशम ने समरथ से बदला लेने के लिए षड्यंत्र रचा. इसके लिए उसने अपने परिचित शूटर सौयद उर्फ सोइद, साजीद उर्फ भैयू, अमजद उर्फ टिकोला को बुलाकर सुपारी दी. साथ ही रवीन्द्र सिंह, ओम प्रकाशगिरी, सुखलाल गायरी, प्रकाश गायरी को भी षडयंत्र में शामिल किया. सौयद, साजीद और अमजद ने समरथ की हत्या की थी. मामले में पुलिस ने पहले रोशम खां, रवीन्द्रसिंह, ओम प्रकाशगिरी, सुखलाल गायरी और प्रकाश गायरी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीनों शूटर फरार चल रहे थे. जब पुलिस को सूचना मिली कि तीनों आरोपी हथुनिया थाना इलाके के बागलिया गांव में छूपे हुए हैं. इस पर पुलिस की दो टीमें बनाई गईं. दोनों टीमों से बागलिया गांव में दबिश दी, जहां से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें:टोंक में सर्वे करने गई महिलाओं की टीम पर हमला, 10 के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि मामले में पुलिस ने पुलिस ने दो टीमें गठित की थी. इसमें उप अधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा, वृत्त निरीक्षक मदनलाल खटीक, रठांजना थाना प्रभारी गेहरीलाल गुर्जर, साइबर सैल प्रभारी फैलीराम, नरपालसिंह, लोकेन्द्रसिंह, मुकेशकुमार, शिवराम, अनुपकुमार और खेमचंद शामिल थे.

तीनों आरोपी हैं शातिर अपराधी
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं. मध्य प्रदेश के पुलिस थानों में साजीद पर हत्या, आर्म्स एक्ट औक लूट समेत विभिन्न धाराओं में नौ मामले दर्ज हैं. इसी तरह सौयद भी हत्या और अन्य पांच प्रकरणों में वांछित चल रहा था. अमजद हत्या और दो अन्य मामलों में वांछित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details