प्रतापगढ़. पंचायत राज चुनाव के तहत प्रतापगढ़ की धरियावद और प्रतापगढ़ पंचायत समिति में हो रहे पहले चरण के मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया. हालांकि सुबह मतदान की गति काफी धीमी थी लेकिन दोपहर बाद मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिली.
वहीं, पहले चरण में प्रतापगढ़ जिला परिषद की 8 और 2 पंचायत समितियों के 36 सदस्यों के लिए मतदान किया गया. धरियावद पंचायत समिति के सतरा और प्रतापगढ़ पंचायत समिति के 19 सदस्यों के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. प्रतापगढ़ में 85 हजार 398 और धरियावद में 1लाख 28 हजार 988 मतदाता हैं. बता दें कि प्रतापगढ़ में 8.84 और धरियावद में 6.53 फीसदी मतदान हुआ.
साथ ही 11 बजे तक प्रतापगढ़ में 26.27 और धरियावद में 20.23, 1 बजे तक मतदान हुआ था. प्रतापगढ़ में 44.45 और धरियावद में 36.99 फीसदी और दोपहर 3 बजे तक प्रतापगढ़ में लगभग 55 और धरियावद में 48 फीसदी मतदान हुए थे. पंच और सरपंचों के चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान फीसदी कम नजर आया.
बांसवाड़ा में चुनाव संपन्न..
बांसवाड़ा के ग्राम पंचायत चुनाव के करीब 1 साल बाद पंचायत राज की अन्य संस्थाओं के चुनाव का दौर शुरू हुआ. चुनाव को लेकर मतदान कम होने की आशंका को देखते हुए मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया. हालांकि पहले 2 घंटे में वोटिंग परसेंटेज को लेकर मतदान कर्मचारी भी असमंजस में थे. उसके बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान फीसदी भी बढ़ता गया.
पढ़ें:जयपुर: चौमूं नगर पालिका में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू
दोपहर 3 बजे तक करीब 60 फीसदी तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. सर्वाधिक घाटोल पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान करीब हुआ. पहले दौर में गढ़ी, घाटोल और अरथुना पंचायत समिति और जिला परिषद वार्ड चुनाव हुए. सोमवार सुबह पंचायत समितियों के 69 और जिला परिषद के 10 वार्डों के लिए मतदान शुरू हुआ था.
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 3 बजे तक गढ़ी पंचायत समिति क्षेत्र में 54.88, घाटोल में 63.10 और अरथुना में 57.86 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए मतदान को लेकर ग्रामीणों में अलग ही उत्साह देखने को मिला.
लोकतंत्र के पर्व में उत्साह से मतदाताओं ने निभाई अपनी भागीदारी...
बाड़मेर जिले में गड़रा, धनाऊ, चौहटन, रामसर, फागलिया पंचायत में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण हुआ. लोकतंत्र के पर्व को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया. इस बार कोरोना काल में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं. इसलिए कोविड-19 गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.
वहीं, कांग्रेस और बीजेपी के नेता अपने दावें करते नजर आ रहे हैं कि उनके पक्ष में माहौल है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गफूर अहमद ने बताया कि सुबह से उन्होंने तकरीबन 15 पंचायतों का दौरा किया. साथ ही उन्होंने मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि बिजली पानी सड़क जैसे मुद्दों को लेकर मतदाताओं के बीच गए थे.
यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा: कोरोना संकट के बीच शांतिपूर्ण चल रही मतदान प्रक्रिया, मतदाताओं में भारी उत्साह
ऐसे में मतदाता कांग्रेस पर विश्वास जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर कांग्रेस के प्रधान बनेंगे और फिर से जिला प्रमुख कांग्रेस का बनेगा. इसी तरह धनाऊ पंचायत के बीजेपी प्रभारी नरपत सिंह धारा ने बताया कि लोग नरेंद्र मोदी की विकास कार्य योजनाओं से प्रभावित है और लोगों में बीजेपी के प्रति माहौल है और हम इस बार जिला प्रमुख बीजेपी को बनाएंगे और ज्यादा से ज्यादा बीजेपी के प्रधान जीतेंगे. बता दें कि जिले में प्रथम चरण में जिले की 5 पंचायत समितियों में कुल 50.28 फीसदी मतदान हुआ.